Ration Card Delhi: राशनकार्ड धारकों (Ration card holder) के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी राशन लेने जा रहे हैं तो अब आपके पास कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (Covid certificate) होना जरूरी है. जी हां आपको बिना सर्टिफिकेट के राशन नहीं मिलेगा. देश के कई इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी इसकी शुरुआत कर दी है. 

वैक्सीनेशन को दे रहा बढ़ावाआपको बता दें कई जगहों पर डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने के लिए भी कोरोना सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया है यानी आप बिना कविड सर्टिफिकेट के इन डॉक्युमेंट्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. हाल ही में यूपी के अलीगढ़ में भी यह मुहिम शुरू की गई है. 

यहां बिना सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा राशनअलीगढ़ में अब सिर्फ वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही राशन मिलेगा यानी जिन लोगो ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है सिर्फ वही लोग डीलर से राशन ले पाएंगे. साथ ही यूपी के गाजियाबाद में परिवहन कार्यलय (RTO) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया है. 

सरकार दे रही है फ्री राशनबता दें कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से गरीब जनता को फ्री गेहूं, चावल की सुविधा दी गई थी. सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन की सुविधा देना शुरू की थी. शुरुआत में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी.

Ration Card के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई (How to apply for Ration Card)

  • आपको राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
  • अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx को एक्सेस कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके बाद Apply online for ration card वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दिया जा सकता है.
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन का शुल्क 05 रुपये से लेकर 45 रुपये तक है.
  • आवेदन भरने के बाद शुल्क जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
  • फील्ड वेरिफिकेशन होने के बाद यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा.

यह भी पढ़ें:सरकार ने दिया झटका! नए साल से कपड़े और जूते-चप्पल हो जाएंगे और महंगे, हो गया ये बड़ा बदलाव

Gold Price Down: अच्छी खबर! शादियों के सीजन में सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें हफ्तेभर कितने गिरे रेट्स?