नई दिल्लीः देश के औद्योगिक उत्पादन में लगातार गिरावट आती जा रही है. औद्योगिक उत्पादन बताने वाले इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन यानी आईआईपी में सितंबर महीने में 4.3 फीसदी की गिरावट आई है. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आधार पर सितंबर 2018 में औद्योगिक उत्पादन में 4.6 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया था. अगस्त में आईआईपी की ग्रोथ में 1.1 फीसदी की गिरावट आई थी.


सेविंग्स के लिए बेहतर विकल्प है SIP, 500 रुपए की छोटी रकम के साथ कर सकते हैं शुरूआत


प्रमुख तौर पर मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े पर निगेटिव असर पड़ा है.



11 महीने बाद कार बाजार ने मनाई 'दिवाली'


अलग-अलग सेक्टर्स के उत्पादन आंकड़े


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सितंबर महीने में 3.9 फीसदी की गिरावट आई जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसके उत्पादन में 4.8 फीसदी की बढ़त हुई थी.


पावर सेक्टर का उत्पादन भी सितंबर के महीने में 2.6 फीसदी घटा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.2 फीसदी की बढ़त हुई थी.


माइनिंग सेक्टर के उत्पादन में सितंबर में 8.5 फीसदी की गिरावट रही. पिछले साल सितंबर में इस सेक्टर में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माना- देश की अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है