IIP Data: मई महीने में औद्योगिक उत्पादन में शानदार उछाल देखने को मिला है. मई में आईआईपी (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) 19.6 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में आईआईपी 7.1 फीसदी रहा था. सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं. 


अलग अलग सेक्टर्स का हाल 
सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक मई महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट 20.6 फीसदी के दर से बढ़ा है तो माइनिंग आउटपुट 10.9 फीसदी और पावर जेनरेशन 23.5 फीसदी के दर से बढ़ा है.  बीते वर्ष मई 2021 में आईआईपी ग्रोथ रेट 27.6 फीसदी रहा था. दरअसल लो-बेस इफेक्ट के चलते बीते साल मई में ये आंकड़े आये थे क्योंकि 2020 में लॉकडाउन के चलते देश के औद्योगिक विकास की गाड़ी ठहर गई थी.   


मई महीने में कैपिटल गुड्स सेक्टर में 54 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है जबकि अप्रैल में  इसकी ग्रोथ रेट 14.7 फीसदी पर रही थी. वहीं इंटरमीडिएट गुड्स ग्रोथ की बात करें तो ये मई में 17.9 फीसदी रही है जबकि अप्रैल में 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी थी. प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ मई में 17.7 फीसदी रही थी जबकि अप्रैल 10.1 फीसदी रही थी. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन दर 58.5 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.5 फीसदी रहा था. जबकि नॉन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का ग्रोख रेट मई में 0.9 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 0.3 फीसदी रहा था. 


बहरहाल आज खुदरा महंगाई दर का भी आंकड़ा आया है जो जून में 7.01 फीसदी रहा है. चिंता की बात ये है कि महंगाई दर अभी भी 7 फीसदी के ऊपर बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Rupee - Dollar Update: डॉलर के मुकाबले 80 के लेवल को छूने के कगार पर रुपया, पहली बार 79.60 पर हुआ क्लोज


Retail Inflation Data: जून में मामूली घटी महंगाई, 7.01% रहा खुदरा महंगाई दर, मई में रहा था 7.04 फीसदी