NPS pension: केंद्र सरकार ने आपके बुढ़ापे को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई है. जहां पर आप निवेश कर सकते है. अगर आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी है तो आपका भी सपना होगा जब आप रिटायर हो तब आपको पेंशन के तौर पर मोटी रकम हर महीने मिलती रहे. इसके लिए आपको आज से निवेश करना होगा, जिससे 60 साल के बाद आपका बुढ़ापा चैन से गुजरे सके.

क्या है NPS योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक सरकारी पेंशन योजना है. इसमें इक्विटी और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट दोनों में शामिल है. रिटायरमेंट के बाद ज्यादा मासिक पेंशन पाने के लिए आपको NPC योजना में निवेश करना चाहिए. इसमें निवेश कर आप बुढ़ापे में हर महीने 2 लाख रु तक की पेंशन ले सकते है.

आयकर में मिलेगी छूटNPS पेंशन योजना सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), सुकन्या समृद्धि योजना आदि की तरह ही सरकारी योजना है. इसमें इन्वेस्टर को maturity पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है. कोई भी इन्वेस्टर maturity अमाउंट का सही इस्तेमाल कर अपनी मासिक पेंशन राशि को ज्यादा बढ़ा भी सकता है.

क्या है प्लान 

हर माह 2 लाख रु का पेंशनNPC में 40 सालों तक हर महीने 5000 रु जमा करने पर 1.91 करोड़ रु मिलते है. इसके बाद maturity अमाउंट के निवेश पर 2 लाख मासिक पेंशन मिलेगी. इसमें Systematic Withdrawal Plan (SWP) से 1.43 लाख रु और 63,768 रु मासिक रिटर्न मिलेगा. इसमें इन्वेस्टर के जिंदा रहते तक वार्षिकी से 63,768 रु मासिक मिलती रहेगी.

20 साल में 63,768 रु मासिक पेंशनयदि आप 20 साल से लेकर सेवानिवृति तक हर महीने 5000 रु निवेश करते है तो 1.91 करोड़ से 1.27 करोड़ की एक मुश्त maturity अमाउंट मिलेगा. इस पद 6% रिटर्न से 1.27 करोड़ रु पर इन्वेस्टर को हर महीने 63,768 रु मासिक पेंशन ले सकता है.

यह भी पढ़ें:Stock Market: अगले हफ्ते भी शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव, ग्लोबल संकेतों का दिखेगा असर

Sensex की 3 कंपनियों को हुआ नुकसान, रिलायंस के शेयर्स में भारी गिरावट, जानें कितना फिसला मार्केट कैप?