(यह लेख एक फीचर्ड आर्टिकल है. ABP नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड या ABP लाइव किसी भी प्रकार से इस लेख/विज्ञापन की सामग्री या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन या अनुमोदन नहीं करता है. पाठकों को अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)
ICICI Prudential quality fund: आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल क्वालिटी फंड और उसके फायदे
ABP Live Focus | 15 May 2025 01:30 PM (IST)
जब भी निवेश की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में आता है ऐसे कोई ऑप्शन चुनें जो न सिर्फ मुनाफा दे पाए बल्कि मुश्किल वक्त में हमारी वित्तीय स्थिति को संभाल सके. इसी सोच पर आधारित है ICICI प्रुडेंशियल क्वालिटी फंड.
ICICI Prudential quality fund