Stocks To Buy in 2022: 2021 में शेयर बाजार ने शानदार तेजी देखी है और 2022 में भी ये तेजी बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी अगले साल 20,000 के आंकड़े को छू सकता है.  ICICI Direct ने पांच स्टॉक्स के नाम भी दिये जो 2022 में शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकते हैं.  

Mindtree

ICICI Direct के निवेशकों को माइंडट्री के शेयर निवेशकों को खरीदने को कहा है. ब्रोकरेज हाउस ने Mindtree के शेयर का 5,810 रुपये का टार्गेट दिया है. और 3925 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है. सोमवार को Mindtree का शेयर 4,634 रुपये पर बंद हुआ है. 

Reliance Industries

ICICI Direct ने निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदारी करने को कहा है. आईसीआईसीआई डॉयरेक्ट के मुताबिक निवेशक 1990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2960 रुपये का टारगेट के लिये रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीद सकते हैं. सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 2370 रुपये पर बंद हुआ है. 

PVR

ICICI Direct ने पीवीआर के शेयर खरीदारी करने को कहा है. आईसीआईसीआई डॉयरेक्ट ने 1,120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1680 रुपये के लक्ष्य के लिये पीवीआर का शेयर खरीदने को कहा है. फिलहाल पीवीआर का शेयर 1334 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

SBI

सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई सभी की पसंद है. ICICI Direct ने निवेशकों को एसबीआई के शेयर की खरीदारी करने की सलाह दी है. आईसीआईसीआई डॉयरेक्ट के मुताबिक 384 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ निवेशक 580 रुपये के लक्ष्य के लिये एसबीआई का शेयर खरीद सकते हैं. फिलहाल एसबीआई 458 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. यानि 2022 में एसबीआई का शेयर निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकता है. 

Apollo Hospitals

ICICI Direct के मुताबिक हॉस्पिटल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स निवेशकों को 2022 में शानदार रिटर्न दे सकता है. स्टॉक बेहतरीन परफॉरर्मेंस दिखा सकता है. आईसीआईसीआई डॉयरेक्ट ने 4095 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 6045 रुपये के लक्ष्य के लिये निवेशकों को अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर खरीदारी करने की सलाह दी है. फिलहाल अपोलो हॉस्पिटल्स 4,840 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.