Loan Interest Rate Increased:  पीएनबी और एचडीएफसी बैंक के बाद एक और बैंक ने मार्जिंनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) सभी टेन्योर के लिए बढ़ा दिया है. बैंक ने ये बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की है और ये नई दरें आज यानी 1 मार्च से प्रभावी होगा. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सभी टेन्योर के लिए 10 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. 


बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब ICICI बैंक के ओवरनाइट टेन्योर के लिए एमसीएलआर रेट 8.50 फीसदी हो चुका है. वहीं एक महीने के लिए 8.50 फीसदी, तीन महीने के​ लिए एमसीएलआर रेट 8.55 फीसदी और छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत हो चुका है. एक साल के एमसीएलआर की बात करें तो यह 8.75 फीसदी तक हो चुका है. 


बढ़ जाएगी ग्राहकों की ईएमआई 


अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक से होम, कार या पर्सनल लोन लिया है तो अब आपको ज्यादा ईएमआई देना पड़ेगा, क्योंकि लोन पर मिनिमम ब्याज बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बैंक आपके लोन का ब्याज भी बाकी के टेन्योर के लिए बढ़ा देगा. हालांकि एमसीएलआर बेस्ड पर लिया गया लोन ही बढ़ाया जाएगा.  


इन बैंकों ने भी बढ़ाया लोन पर ब्याज 


इस बैंक से पहले HDFC, पंजाब नेशनल बैंक और बंधन बैंक ने लोन के ब्याज में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इन बैंकों ने अपने एमसीएलआर में 25 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ी हुई दरें 1 मार्च यानी आज से लागू हो रही हैं. 


आरबीआई ने रेपो रेट में किया था इजाफा 


फरवरी के दौरान आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई थी, जिस कारण रेपो रेट बढ़कर 6.5 फीसदी तक हो चुका है. ये छठवीं बढ़ोतरी है, जो पिछले साल मई से लेकर फरवरी तक की गई है. रेपो रेट के बढ़ने के तुरंत बाद ही सेंट्रल बैंक और एसबीआई जैसे बैंकों ने भी लोन के ब्याज में इजाफा किया था. 


ये भी पढ़ें


GST Revised Rates: कुछ सामान और सर्विसेज पर आज से टैक्स हुआ कम, पेंसिल शार्पनर्स सहित ये चीजें हुई सस्ती