ICICI Bank FD Rates: ICICI Bank में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने आज यानी बुधवार को अपनी फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposits) की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने एफडी (Bank FD interest rates) की दरों में आज कटौती कर दी है. अगर आपने भी इस बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा रखा है तो आपको आज से कम ब्याज का फायदा मिलेगा. आइए चेक करें अब बैंक आपको किस दर से ब्याज दे रहा है-


5 बेसिस प्वाइंट की हुई कटौती
ICICI Bank ने ₹2 करोड़ और 5 करोड़ से कम की ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. आपको बता दें इससे पहले स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे कई प्रमुख बैंकों ने ब्याज दरों में संशोधन किया है. 


आज से लागू हो गई नईं दरें
वित्त वर्ष 2023 में ICICI बैंक की फिक्सड डिपॉजिट की दरों में पहली कटौती होगी. आपको बता दें नई दरें 6 अप्रैल 2022 यानी आज से लागू हो गई हैं. 


चेक करें नई दरें 
1 साल से अधिक अवधि वाली FD की दरों में 5 आधार अंकों की कटौती की गई है. आईसीआईसीआई बैंक ने आज से 1 साल से 389 दिनों और 390 दिनों से 15 महीने से कम अवधि के फिक्सड डिपॉजिट पर 4.15 फीसदी की दर से ब्याज दर प्रदान कर रहा है. वहीं, पहले ग्राहकों को बैंक 4.20 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा था. 


आइए चेक करें बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स-




आपको बता दें बैंक इस समय ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 29 दिनों की एफडी पर 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 30 दिन से लेकर 60 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर 3.35 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 185 दिन से 270 दिन की एफडी पर 3.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये दरें सामान्य और वरिष्ठ नागरिक दोनों श्रेणियों पर लागू होगी.


यह भी पढ़ें: 
Pension Scheme: खुशखबरी! केंद्र सरकार इन लोगों को हर महीने देगी 500 रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा, जल्दी करा लें रजिस्ट्रेशन


Kisan Credit Card: बड़ी खबर! 1 अप्रैल से किसान क्रेडिट कार्ड पर नहीं लग रहा कोई भी ब्याज! जल्दी से जानिए क्या है पूरा मामला?