ICICI Bank Announced Dividend: देश के सबसे बड़े निजी बैंक में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को अपने चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया और इसी के साथ इंवेस्टर्स के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की है. आईसीआईसीआई बैंक ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हरेक शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का एलान कर दिया है. बैंक ने कल शनिवार को अपने चौथी तिमाही नतीजों के एलान के क्रम में सालाना बैंकिंग प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी है.
रेगुलेटरी फाइलिंग में आईसीआईसीआई बैंक ने दी जानकारी
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि बैंक के बोर्ड ने फैसला किया है कि 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाए. बैंक की सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद इक्विटी शेयर पर डिविडेंड को पेड किया जाएगा.
कैसे रहे आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नतीजों में 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 9,121.87 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दिखाया है जो कि सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त दिखाता है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में 7018.71 करोड़ रुपये का मुनाफा आईसीआईसीआई बैंक ने दर्ज किया था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इन्कम (एनआईआई) 24 फीसदी बढ़कर 17,666.8 करोड़ रुपये पर रही है जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का एनआईआई 12.604.6 करोड़ रुपये पर रहा था.
आईसीआईसीआई बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 9,122 करोड़ रुपये पर रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7018.71 करोड़ रुपये पर था.
बैंक के डिपॉजिट में हुई खासी बढ़ोतरी
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि इसके कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 10.9 फीसदी बढ़कर 1,180,841 करोड़ रुपये या 143.7 अरब डॉलर पर रहे हैं और इसका कासा रेश्यो 43.6 फीसदी पर रहा है. वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही में इसका घरेलू लोन पोर्टफोलियो 20.5 फीसदी की दर से बढ़ा है और इसका नेट एनपीए रेश्यो 0.48 फीसदी घट गया है. इससे पिछली तिमाही में ये 0.55 फीसदी पर रहा था. इस तरह बैंक के नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट्स भी घटे हैं जो अच्छा संकेत कहा जा सकता है.
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का हाल कैसा रहा
अंतिम कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर बीएसई पर 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 884.20 रुपये पर रहा था.
ये भी पढ़ें