Hurun India 500 List: ये हैं देश की सबसे अमीर कंपनियां, सिर्फ 10 कंपनियों का मार्केट कैप सऊदी अरब की GDP से ज्यादा
Hurun India 500 List: भारत की टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 324 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो देश की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की कुल GDP से भी अधिक है.

Hurun India 500 List: हुरुन इंडिया 500 लिस्ट जारी होते ही धनकुबेरों के खजाने पर चर्चा नए सिरे से शुरू हो गई है. इस लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अमीर कंपनी है. इसके बाद टाटा की टीसीएस का नंबर आता है. कतार में इसके बाद एचडीएफसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई का नंबर है. भारत की प्राइवेट कंपनियों के साम्राज्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की 500 टॉप कंपनियों की कुल पूंजी भारत की जीडीपी से ज्यादा है. वहीं टॉप 10 कंपनियों की कुल पूंजी सऊदी अरब की जीडीपी से अधिक है.
3.8 ट्रिलियन डॉलर है 500 कंपनियों का मार्केट कैप
भारत की टॉप 500 प्राइवेट कंपनियों की कुल वैल्यू 3.8 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 324 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो देश की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की कुल GDP से भी अधिक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इस लिस्ट में लगातार चौथे साल सबसे ऊपर रही है, जबकि भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और एनएसई (NSE) को पहली बार टॉप 10 कंपनियों में जगह मिली है. हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में देश की 500 सबसे वैल्युएबल प्राइवेट कंपनियों को शामिल किया जाता है. सरकारी कंपनियों और विदेशी या भारतीय कंपनियों की सब्सिडियरीज को इस लिस्ट से बाहर रखा जाता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ये 500 कंपनियां देश की आर्थिक रीढ़ हैं और करीब 84 लाख लोगों को रोजगार देती हैं.
तेजी से आगे बढ़ने वालों में स्टार्टअप भी शामिल
हुरुन इंडिया रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी रही, जिसकी वैल्यू में 297 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप जेप्टो ने 269 फीसदी, NSE ने 201 फीसदी और फिजिक्स वाला ने 172 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. ये सभी इस लिस्ट की सबसे ज्यादा वैल्यू ग्रोथ दर्ज करने वाली कंपनियों में शामिल हैं. इस साल की लिस्ट में 82 नई कंपनियों ने जगह बनाई है, जो पिछले साल की तुलना में 21 ज्यादा हैं. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्टार्टअप्स का असर तेजी से बढ़ रहा है और निवेशकों का उनमें भरोसा मजबूत हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Gold Price: ट्रंप की टैरिफ मार से तप रहा है सोना, कुछ ही दिनों में तोड़ सकता है पिछले सभी रिकॉर्ड
Source: IOCL





















