Share Market: आज 10 अप्रैल, 2025 को महावीर जयंती के मौके पर शेयर मार्केट बंद है. हालांकि, लगाए जा रहे अनुमानों के मुताबिक, शुक्रवार को इसकी धमाकेदार शुरुआत हो सकती है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह चीन को छोड़कर दुनिया के बाकी सभी देशों को 90 दिनों तक टैरिफ से राहत दिए जाने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान है. 

अमेरिकी शेयर मार्केट में गजब का उछाल

ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.  S&P 500 की 474.13 अंकों या 9.52 परसेंट की बढ़त के साथ 5456.90 पर क्लोजिंग हुई. वहीं, 1,857.06 अंकों या 12.16 परसेंट की बढ़त के साथ नैस्डैक कम्पोसाइट 17,124.97 के लेवल पर बंद हुआ. डाऊ जोन्स में भी ,962.86 अंकों की उछाल दर्ज की गई और इसकी क्लोजिंग 40,608.45 पर हुई. इस दौरान वॉलमार्ट के शेयरों में 8 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. 

घरेलू शेयर मार्केट का हाल

वहीं, अगर घरेलू शेयर मार्केट की बात करें, तो 9 अप्रैल को सेंसेक्स 380 पॉइंट्स यानी कि 0.51 परसेंट फिसलकर 73,847 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.61 परसेंट या 137 अंकों की गिरावट के साथ 22,399 पर बंद हुआ. निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स में नेस्ले इंडिया, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में विप्रो, टेक महिंद्रा और SBIN रहे. BSE में लिस्टेड 1,534 कंपनियों के शेयर चढ़े, जबकि 2,352 शेयर टूटे. वहीं, 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया. 

इन तीन वजहों से दिख सकती है तेजी

अब निवेशकों की नजर शुक्रवार को शेयर मार्केट की चाल पर बनी हुई है. तीन बड़ी वजहें हैं जिसके चलते शेयर मार्केट में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है. एक का जिक्र ऊपर ही कर दिया गया है और वह है टैरिफ में 90 दिनों की राहत. दूसरी वजह चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी करना और तीसरी बड़ी वजह आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करना है, जो अब 0.25 परसेंट घटकर 6 परसेंट हो गया है. रिजर्व बैंक के उठाए गए इस कदम से यह संकेत मिलता है कि अगले वित्त वर्ष 2026 में महंगाई काबू में रहेगी. अब बस देखना है कि 11 अप्रैल को शेयर मार्केट की परफॉर्मेंस क्या रहती है.  

ये भी पढ़ें:

टैरिफ पर ब्रेक से एशियाई बाजार हुआ गुलजार, 24 साल में पहली बार Nasdaq में रिकॉर्ड उछाल