Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार जुलाई के महीने में कुल 8 दिन बंद रहेगा. इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. वीकेंड के अलावा अलग से कोई छुट्टी इस महीने नहीं है. शनिवार और रविवार को स्टॉक मार्केट आमतौर पर बंद रहता है. NSE की ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 2025 की अगली छुट्टी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी. इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी. साल 2025 में टोटल 14 ट्रेडिंग हॉलीडे हैं.  

आइए शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं- 

  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष 
  • 27 अगस्त- गणेश चतुर्थी 
  • 2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती/दशहरा 
  • 21 अक्टूबर- दिवाली लक्ष्मी पूजन 
  • 22 अक्टूबर- दिवाली बलिप्रतिपदा 
  • 5 नवंबर- प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव 
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस

क्यों 1 घंटे के लिए रखी जाती है 'मुहूर्त ट्रेडिंग'? 

हालांकि, 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन एक घंटे के लिए रखा जाएगा क्योंकि यह दिन शुभ माना जाता है. इसे 'मुहूर्त ट्रेडिंग' भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दौरान ट्रेडिंग करने से पूरे साल धन-समृद्धि बनी रहती है. यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जिसमें बड़ी संख्या में निवेशक भाग लेते हैं. पिछले 69 सालों से चली आ रही इस परंपरा के तहत दिवाली के दिन शाम 6-7 बजे के बीच शेयर मार्केट ओपन होता है. इस दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, बॉरोइंग, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटी लेंडिंग जैसी सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है. 

जुलाई में बैंकों की छुट्टी

जुलाई में बैंक भी 13 दिन बंद रहेंगे. महीने के 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा, 7 और दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. RBI के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत कई अलग-अलग राज्यों में लोकल फेस्टिवल और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर बैंकों की छुट्टियां रहेगी. हालांकि, इस दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग की मदद ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

जुलाई में छुट्टियों की भरमार, 13 दिन बैंक रहेंगे बंद; फटाफट चेक करें लिस्ट