Shabeer Bhatia: हॉटमेल के को-फाउंडर सबीर भाटिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसकी अब जमकर आलोचना की जा रही है. अपने इस पोस्ट में भारत की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी को लेकर मनाए जा रहे जश्न पर बात की. उन्होंने बताया कि देश में 415 मिलियन लोग रोजाना सिर्फ 260 रुपये (या 3.10 डॉलर) में गुजारा करते है.
भाटिया ने अपने पोस्ट में लिखा, ''देश में 415 मिलियन लोग रोजाना सिर्फ 260 रुपये (या 3.10 डॉलर) में गुजारा करते है और आपको शर्मिंदा होने के बजाय इस बात पर गर्व है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. शर्म करो.''
अपने इस पोस्ट को लेकर अब सबीर भाटिया घिर गए हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ''राफेल का क्या हुआ? आपको तो देश को गिफ्ट करना था. जिदंगी में कुछ बेहतर कीजिए. ऐसा लगता है कि अब आप खुद गुजारे के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर हैं.''
इस पर भाटिया ने जवाब देते हुए कहा, ''एक और व्यक्तिगत हमला. जब आप जैसे हारे हुए लोग मेरी सोच का मुकाबला करना नहीं जानते, तो आप पर्सनल अटैक का सहारा लेते हैं. कमजोर दिमाग और असुरक्षित.''
सबीर के पोस्ट पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं
एक और यूजर ने लिखा, ''415 मिलियन लोग मेहनत करके 260 रुपये में भी जिंदगी जी लेते हैं, फिर भी खुश रहते हैं. शर्म हमें नहीं, उन्हें आनी चाहिए जिनके देश में अरबों की अर्थव्यवस्था होते हुए भी गन कल्चर, नस्लीय हिंसा और बेघर लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. आईना देखिए, उपदेश मत दीजिए.''
एक यूजर ने यह भी लिखा, ''आप एक अमेरिकी नागरिक हैं. आपको कोई नया बिजनेस आईडिया आया होगा और आप भारत की जनसंख्या का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन हमसे प्रॉफिट कमाने से पहले आपने हमें नीचा दिखाने का सोचा होगा. अगर आपको हमसे इतनी ही दिक्कतें हैं, तो हमसे दूर ही रहें.''
कौन हैं सबीर भाटिया?
बता दें कि सबीर भाटिया ने अपने साथी जैक स्मिथ के साथ मिलकर 1996 में हॉटमेल बनाई थी, जिसे अब आउटलुक डॉट कॉम के नाम से जाना जाता है. इसे 1997 में माइक्रोसॉफ्ट ने 400 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. 2021 में उन्होंने जावेद युनूस के साथ मिलकर Show Reel को लॉन्च किया. यह टिकटॉक जैसा ही एक सोशल वीडियो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए आप अपना वीडियो रिज्यूमे बना सकते हैं और उन कंपनियों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं, जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं. यह जॉब दिलाने में मददगार साबित होता है.
ये भी पढ़ें: