Christmas-New Year Party 2023 : अगर आप भी क्रिसमस और नए साल (Christmas-New Year Party 2023) के जश्न के लिए कही बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं या किसी होटल (Hotel) या रिसॉर्ट (Resort) में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में कई होटल और रिसॉर्ट में सारे रूम बुक हो चुके हैं. 


2 साल बाद लौटी रौनक 


टूरिज्म सेक्टर में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के करीब दो साल बाद 2022 के दिसम्बर माह में रौनक वापस लौट आई है. क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year Party 2023) के सेलिब्रेशन के मौके पर ये बहार देखने को मिल रही है. इससे पहले साल 2021 और 2022 का स्वागत तो लोगों ने कोविड के साथ ही किया था.


कमरों की बुकिंग फुल 


ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, टूरिज्म सेक्टर में इस साल गोवा, केरल और शिमला जैसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ लोनावाला, विशाखापट्टनम, धर्मशाला, उदयपुर, मनाली और गिर जैसे पर्यटन स्थानों पर कमरों की अच्छी खासी मांग देखी जा रही है. यहां के किसी होटल्स और रिसॉर्ट में कमरों की बुकिंग नहीं मिल रही है, सभी पूरी तरह फुल हैं.


सिंगापुर और दुबई बने पहली पसंद 


देश में गोवा जैसे पॉपुलर डेस्टिनेशन के अलावा इस बार कूर्ग, गिर, शिमला और मनाली में जबरदस्त बुकिंग की गई है. वहीं इंटरनेशनल टूर करने वालों को सिंगापुर और दुबई पहली पसंद के तोर पर देखा गया है. लोनावली और अलीबाग के होटल पूरी तरह बुक हैं.


बहुत तेज हुई एडवांस बुकिंग 


वही होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Hotel Association of India) के उपाध्यक्ष के. बी. काचरू का कहना है कि इस बार क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर देश भर में होटल और रिसॉर्ट में कमरों की एडवांस बुकिंग बहुत तेजी के साथ हुई है. मालूम हो कि आगामी 2023 का जनवरी महीने में शादी के सीजन है, जिसकी वजह से भी डिमांड भी खूब दिख जा रही है.


ये भी पढ़ें- FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार पर जताया भरोसा, दिसंबर में अब तक ₹10,555 करोड़ का निवेश