Made In India Bullet Train: देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर खासा बज़ बना रहता है. जैसा कि आम जानकारी में ये बातें हैं कि दो साल के भीतर मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का काम पूरा हो सकता है और ये ऑपरेशनल हो जाएगी. जनता में इसे लेकर उत्सुकता है और इसके कंस्ट्रक्शन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अक्सर अपडेट शेयर करते रहते हैं. अब इसी दिशा में एक और खबर आई है जो खुश करने वाली साबित हो सकती है.


स्वदेशी बुलेट ट्रेन का निर्माण !


जिस तरह देश में स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का काम चल रहा है उसी तरह अब बुलेट ट्रेन के स्वदेश में निर्माण को लेकर भी खबर आ रही हैं. आर्थिक समाचार पत्र इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक देश में वंदे भारत स्टाइल की बुलेट ट्रेन के निर्माण के लिए डेवलपमेंट वर्क चल रहे हैं और इन ट्रेनों की स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है. ईटी को एक सरकारी अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे के मौजूदा रेल नेटवर्क में शामिल सभी ट्रेनों से इस स्वदेशी बुलेट ट्रेन की स्पीड ज्यादा हो सकती है. 




वंदे भारत की तर्ज पर होगा ऐसी ट्रेनों का निर्माण


जानकारी के मुताबिक चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ( आईसीएफ) में ऐसी हाई-स्पीड ट्रेनों की डिजाइनिंग को डेवलप किया जा रहा है. 250 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली ट्रेनों के लिए रेलवे को खास प्लानिंग पर काम करना है क्योंकि देश में पहले से ही वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिनकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है. 


बुलेट ट्रेन को लेकर अपडेट


वैश्विक परिप्रेक्ष्य में देखें तो ऐसी ट्रेनों जो 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पा सकती है वो हाईस्पीड ट्रेनों की श्रेणी में आती हैं. फिलहाल भारत में जापान की मदद से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी. मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फर्राटा भरने वाली इस ट्रेन के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 


ये भी पढ़ें


Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेनों से कितनी हो रही कमाई, आरटीआई के बदले रेलवे ने दिया ये जवाब