Holi 2025: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, इस साल होली के त्योहार पर 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े से 20 फीसदी अधिक है. अकेले दिल्ली में 8,000 रुपये से अधिक कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मार्केट में इन चीजों की खूब डिमांड
देशभर के बाजारों में होली से जुड़ी वस्तुओं की डिमांड बढ़ रही है, इनमें हर्बल कलर व गुलाल से लेकर वॉटर गन, गुब्बारे, मिठाइयां, सूखे मेवे व कपड़े शामिल हैं. लोग अपने देश में बने उत्पादों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है. ज्यादातर 'हैप्पी होली' के स्लोगन वाले सफेद टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा और सलवार सूट के अधिक बिकने की बात व्यापारियों ने कही है.
बड़े पैमाने पर होली सेलिब्रेशन के आयोजन से भी आर्थिक गतिविधियों को गति मिल रही है. होली सेलिब्रेशन के लिए बैंक्वेट हॉल, फार्महाउस, होटल और पार्क पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. अकेले दिल्ली में 3,000 से ज्यादा होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. वेन्यू की बढ़ती डिमांड से बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है.
दुकानों पर उमड़ रही लोगों की भीड़
होली के इस त्योहारी सीजन की रंगत रिटेल और होलसेल दोनों तरह के मार्केट में देखने को मिल रही है. दोनों ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानें सज गई हैं. मिठाइयों की दुकानों में जमकर सेल हो रही है. खास तौर पर गुजिया और अन्य त्योहारी व्यंजनों की खूब डिमांड है. इसके अलावा, तरह-तरह के पिचकारी और स्प्रे वाले गुलाल की भी खूब खरीदारी हो रही है. होली की वजह से बाजारों में इस वक्त जिस तरह से खरीदारी हो रही है उससे व्यापारियों को खूब मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
होली से पहले महंगा हुआ सोना-चांदी, अब 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने हजार रुपये