HindenBurg Report After Adani Group: हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट के बाद एक नई रिपोर्ट लाने के संकेत दिए हैं. शॉर्ट सेलिंग फर्म ने जानकारी दी है कि जल्द ही एक और रिपोर्ट आने वाली है और इसमें बड़ा खुलासा किया जाएगा. हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई आरोप लगाए थे.


अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति 150 अरब डाॅलर से 53 अरब डाॅलर तक आ गई थी. ये फोब्र्स की अमीरों की लिस्ट में तीसरे से 35 नंबर पर चले गए थे. वहीं गौतम अडानी के समूह को 120 अरब डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ा था. 


हिंडनबर्ग का नया संकेत क्या है? 


गौतम अडानी की फर्म पर बड़ा खुलासा करने के बाद हिंडनबर्ग ने अब एक और बड़ा खुलासा करने का संकेत दिया है. हिंडनबर्ग ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और कहा है कि जल्द ही नई रिपोर्ट आने वाली है और ये रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है. कंपनी के ट्वीट करने के बाद ही कई लोग इसे लेकर सोच रहे हैं कि आखिर ये किस बारे में होगा. इसने पुरी दुनिया में उत्सुकता जगा दी है. कई लोग इसे अमेरिकी बैंकों के बारे में होने का अंदेशा जता रहे हैं. 



अडानी ग्रुप को हुआ था भारी नुकसान 


एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि उम्मीद है कि ये किसी और भारतीय कंपनी के बारे में नहीं होगा. यूजर्स ने चीनी कंपनी पर रिपोर्ट करने का सुझाव दिया है. बता दें कि कंपनी ने जबसे अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट दिया है. अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. कंपनी के शेयरों में एक महीने के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली, जिस कारण अडानी समूह का मार्केट कैप 120 अरब डाॅलर तक नीचे चला गया. 


कई कंपनियों पर रिपोर्ट तैयार कर चुका है हिंडनबर्ग 


सिर्फ अडानी ग्रुप ही नहीं बल्कि अमेरिका के कई कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट तैयार कर चुका है. कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माता निकोला कॉर्प पर रिपोर्ट तैयार किया था, जिसके बाद इस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें


US Rate Hike: बैंकिंग संकट पर भारी पड़ा इस बात का डर, 17 सालों में सबसे महंगा हुआ यूएस में ब्याज