Hero MotoCorp Hikes Prices: अगर आप आने वाले त्योहारों के सीजन में अपने लिए मोटरसाइकिल स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महंगाई का झटका लगने वाला है. टू-व्हीलर खरीदने वालों को अब ज्यादा कीमतें चुकानी होगी. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर ( Motocycle And Scooter) की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है. बढ़ी हुई कीमतें आज यानि गुरुवार 22 सितंबर, 2022 से ही लागू हो गया है. 


हीरो मोटोकोर्प ( Hero MotoCorp) ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि कमोडिटी के बढ़ती कीमतों के कारण ( Rise In Commodity Prices ) जिस प्रकार लागत बढ़ी है ( Rising Input Cost) इससे टू-व्हीलर बनाने की लागत बढ़ी है जिसके चलते कंपनी ने 1,000 रुपये अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि  मोटरसाइकिल स्कूटर के दाम आज से ही बढ़ाया जा रहा है. 1,000 रुपये तक कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन मॉडल और मार्केट के आधार पर तय होगी. 


साल 2022 में हीरो मोटोकोर्प ने तीसरी बार कीमतें बढ़ाई है. इससे पहले 1 जनवरी, 2022 से 2,000 रुपये, फिर एक जुलाई से 3,000 रुपये दाम में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था. अब 22 सितंबर से 1,000 रुपये कीमतों मे बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. 


हीरो मोटोकोर्प भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. अगले महीने कंपनी Vida ब्रांड के नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रही है. 


ये भी पढ़ें 


7th Pay Commission: एक जुलाई, 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का जारी हो गया आदेश? जानें सरकार ने क्या दी सफाई


Vijay Kedia Portfolio: 'इंडिया को शॉर्ट किया तो गॉड भी नहीं बचाएगा!' जानें दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने किसे गाने के जरिए दी ये नसीहत?