Stock Market Today: बीएसई सेंसेक्स 650 अंक या 0.8 परसेंट से ज्यादा गिरकर 81,527 पर कारोबार कर रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 50 200 अंक से अधिक लुढ़ककर 24,850 के आसपास रहा. आज सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर रहे. इनके अलावा, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी इंडेक्स पर श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयर काफी ज्यादा दबाव में नजर आए.
शेयर बाजार में आज बड़े पैमाने पर हो रही बिकवाली के बीच निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.4 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.9 परसेंट तक गिर गया. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो में1.31 परसेंट, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.27 परसेंट और निफ्टी मेटल में 1.5 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इस रुझान के उलट, निफ्टी फार्मा इकलौता गेनर रहा, जिसने 0.16 परसेंट की बढ़त हासिल की.
इससे बीते सिर्फ दो दिनों में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 460.35 लाख करोड़ से घटकर 453 लाख करोड़ रह गया है. यानी कि महज दो दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ डूब गए. अकेले शुक्रवार को अब तक 5 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है.
ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव
गुरुवार को एशियाई बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई. जापान के निक्केई 225 में 0.55 परसेंट और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.73 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.51 परसेंट तक लुढ़क गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी स्थिर रहा.
इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. एसएंडपी 500 0.07 परसेंट की बढ़त के साथ 6,363.35 पर और नैस्डैक 0.18 परसेंट उछलकर 21,057.96 पर बंद हुआ. हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 316.38 अंक या 0.7 परसेंट गिरकर 44,693.91 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:
उधर ED ने की छापामारी, इधर लुढ़क गए रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर; कंपनी ने दी सफाई