HDFC Special Fixed Deposit Scheme: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक यानी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अगर आप ग्राहक हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. बैंक ने मई 2022 में अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी. इस स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन केयर (HDFC Senior Citizen Care) एफडी स्कीम जिसे बैंक ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है. अब ग्राहक इस स्कीम का फायदा मार्च 2023 तक उठा पाएंगे. यह स्कीम 30 सितंबर 2022 को खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इस स्कीम की डेडलाइन को 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बैंक ने इस एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम को 18 मई 2022 को लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल की अवधि में 6.50% ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.


सामान्य नागरिकों से 0.75% का मिल रहा ब्याज दर-
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक सामान्य नागरिकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्कीम के तहत 6.50% ब्याज दर मिलता है. यह आम लोगों की एफडी से 0.75% ज्यादा ब्याज दर है. अब इस स्कीम में आप मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये हैं की एचडीएफसी बैंक ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि आरबीआई ने लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट में इजाफे का फैसला किया है. ऐसे में बैंक अपने 60 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को इस एफडी स्कीम के जरिए ज्यादा लाभ देना चाहता है.


इन बैंकों ने भी अपनी स्पेशल FD स्कीम की अवधि को बढ़ाया-
HDFC बैंक के अलावा कई और बैंक हैं जिन्होंने अपनी स्पेशल एफडी की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. आईडीबीआई बैंक ने भी अपनी आईडीबीआई नमन सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन ग्राहकों को आम नागरिकों की तुलना में 0.75% ज्यादा ब्याज दर मिलता है. IDBI Bank की इस एफडी स्कीम में आप 31 अक्टूबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं.


वहीं स्टेट बैंक के वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 5 साल से अधिक की एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 0.80% ज्यादा ब्याज दर मिलता है. बैंक ने इस स्कीम की डेड लाइन को आगे बढ़ा दिया है. एसबीआई के  Wecare Deposit scheme  स्कीम में आप मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इन सभी बैंकों ने अपने स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को आरबीआई के रेपो रेट 5.90% तक बढ़ाने के फैसले के बाद किया है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: क्रूड के दाम में फिर उछाल, देश में पेट्रोल-डीजल पर कैसा दिखा असर-जानें


Business Idea: दिवाली पर करनी है तगड़ी कमाई तो शुरू करें ये शानदार बिजनेस! जल्द बन जाएंगे लखपति