नई दिल्लीः एचडीएफसी (HDFC) लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन अब लगातार अपने उपभोक्ताओं के लिए नई-नई स्कीम ला रहा है. हाल ही में HDFC ने एक नई इंश्योरेंस प्लान की घोषणा की है जिसका नाम है 'एचडीएफसी लाइफ संचय पर अडव्हाटेज'. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी लेने वाले उपभोक्ता लाइफटाइम नियमित कमाई करने के साथ ही लाइफटाइम लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं.


'एचडीएफसी लाइफ संचय पर अडव्हाटेज' के जरिए आप दो तरह से आय कर सकते हैं. पहला तुरंत आय प्रकिया के तहत. इसमें घोषणा होने पर कैश बोनस के जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी से नियमित आय का प्रावधान तो है इसके साथ ही इंश्योरेंस की अवधि पूरी होने पर आप एक साथ बड़ी राशि भी पा सकते हैं जो आपकी कई मामलों में मदद कर सकती है.


दूसरा आय का साधन विलंबित आय का ऑप्शन भी है. इसके तहत 25 साल का इंश्योरेंस होगा जिसमें आपको अपनी आय का सिर्फ एक हिस्सा 25 साल तक बिना किसी रूकावट के मिलेगा. साथ ही कैश बोनस घोषित होने पर आपको कैश भी अलग से मिलने का प्रावधान है. निश्चित अवधि पूरी होने पर एक बड़ी राशि आपको मैच्योरिटी के वक्त मिलेगी.


एचडीएफसी लाईफ संचय पर अड़व्हाटेज की खास बातें-




  • समय से पहले थोड़ी या पूरी रकम निकालने का प्रावधान है. इसे सर्वाइवल बेनिफिट्स पे का नाम दिया गया है.

  • लाइफटाइम जीवन बीमा सुरक्षा का प्रावधान मिलेगा.

  • लाइफटाइम आपकी नियमित आय लंबे समय तक होने का प्रावधान है.

  • कैश बोनस की घोषणा होने पर अतिरिक्त कैश का प्रावधान है.

  • आयकर में छूट का प्रावधान है.

  • लाभ की गारंटी के साथ लंबे समय तक आय के विकल्प का प्रावधान है.


एचडीएफसी लाइफ के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्रीनिवासन पार्थसारथी का इस मामले में कहना है कि एचडीएफसी लाइफ संचय पर अड़व्हाटेज जैसे प्रोडक्ट नवीनतम कल्चर का एक उदाहरण हैं. यह पॉलिसी उपभोक्ता को केंद्र में रखकर ही बनाई गई है जिससे उपभोक्ता के मूल्य का निर्माण होता रहे. इस नई पॉलिसी की सबसे खास बात यही है कि इसके तहत उपभोक्ता को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ तुरंत आय का विकल्प भी दिया गया है.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.