HDFC Home Loan Rates Increse: अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब से आपको ज्यादा ईएमआई (EMI Hikes) चुकानी होगी. देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने होम लोन की दरों में फिर से इजाफा कर दिया है. HDFC Limited ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में इजाफा कर दिया है. 

कितना हो गया इजाफा?आपको बता दें HDFC ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने बताया कि नई दरें कल से यानी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी, जिसका असर नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को पड़ेगा. 

कंपनी ने जारी किया बयानHDFC की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, कंपनी ने ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है. बता दें यह दर होती है जिसपर एडजस्टेबल रेट होम लोन बेंचमार्क होता है. इससे पहले कंपनी ने 9 जून को भी RPLR में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. 

जून और मई में भी हो चुकी है बढ़ोतरीइसके अलावा 1 जून को भी कंपनी ने 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं, मई महीने में भी 2 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. कंपनी की ओर से बढ़ाए गए रेट्स की वजह से होम लोन और भी ज्यादा महंगा हो जाएगा यानी आपकी ईएमआई की राशि बढ़ जाएगी. 

अगले हफ्ते शुरू होगी बैठककंपनी ने आरबीआई की मीटिंग से पहले ही ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है. अगले हफ्ते आरबीआई की बैठक की जाएगी और एक्सपर्ट का मानना है कि अगस्त महीने में होने वाली बैठक में भी नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी से लेकर 0.35 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. 

कितना बढ़ा कंपनी का शुद्ध लाभएचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही अप्रैल-जून में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 22.2 फीसदी बढ़कर 3,668.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, बीते वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,001 करोड़ रुपये था. आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 13,248.73 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा एक साल पहले इसी अवधि में यह 11,663.14 करोड़ रुपये रही थी.

यह भी पढ़ें:Income Tax विभाग ने दी बड़ी जानकारी, अगर आपका भी नहीं भरा अभी तक रिटर्न तो फटाफट करें ये काम!

RBI के नतीजों और कंपनियों के तिमाही रिजल्ट से मिलेगी बाजार को दिशा, आपका भी लगा है पैसा तो जानिए यहां...