HDFC Bank vs SBI: देश में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश के कई बड़े बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. आज हम आपको दो बड़े बैंकों यानी एचडीएफसी बैंक और एसबीआई की सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में बता रहे हैं. 


एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) लॉन्च किया है. वहीं एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए वीकेयर (SBI WeCare) एफडी स्कीम लॉन्च किया है. हम आपको दोनों एफडी स्कीम की खास बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही बता रहे है कि आपको कहां ज्यादा ब्याज दर का लाभ मिलेगा.


एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD)


एचडीएफसी बैंक 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का नाम है एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी. बैंक इस स्कीम को साल 2020 से चला रहा है. इस स्कीम के तहत बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 0.50 फीसदी के अतिरिक्त 0.25 फीसदी और अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 


ऐसे में बैंक इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को कुल 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दे रहा है. बैंक 5 से 10 साल की एफडी स्कीम पर 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दर 5 करोड़ से कम की एफडी स्कीम पर ऑफर किया जा रहा है. बैंक ने इस स्कीम में निवेश की डेडलाइन को बढ़ाकर 11 मई 2024 तक के लिए कर दी है.


एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) की एफडी स्कीम


एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम को खासतौर पर एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को बैंक 5 साल से 10 साल तक की एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. इस स्कीम के तहत बैंक सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 


इस स्कीम में आप 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. बैंक 5 से 10 साल तक की इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में एचडीएफसी बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम पर ग्राहकों को अधिक रिटर्न मिल रहा है.


ये भी पढ़ें-


ICICI Bank Fees: करोड़ों बैंक ग्राहकों को लगा झटका, इन बैंकिंग सेवाओं के लिए देनी होगी ज्यादा फीस