HDFC Cash Deposit Charges : अगर आपका खाता देश की प्राइवेट सेक्‍टर की सबसे बड़ी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आपको पता होना चाहिए कि बैंक ने नकदी  जमा करने पर चार्जेज को बड़ा दिया है. देशभर में इस बैंक के लाखों-करोड़ों ग्राहक हैं और ये हर द‍िन ट्रांजेक्‍शन करते हैं. 


1 नवंबर से लागू होगा नियम 
HDFC बैंक की तरफ से प‍िछले द‍िनों एमसीएलआर (MCLR) आधार‍ित लोन पर ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अब बैंक ने कैश ड‍िपॉज‍िट पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की तरफ से बढ़ाए गए चार्ज 1 नवंबर से लागू होने वाले है. कैश ड‍िपॉज‍िट पर लगने वाले ये चार्ज फ्री ल‍िम‍िट खत्‍म होने के बाद वसूले जायेंगे.


इन खातों पर लगेंगे चार्ज
HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार अध‍िकतर चार्ज करंट अकाउंट (Current Account), एसेट करंट अकाउंट (Asset Current Account), एक्‍ट‍िव करंट अकाउंट (Active Current Account), प्‍लस करंट अकाउंट (Plus Current Account), प्रीम‍ियम करंट अकाउंट (Premium Current Account), रेग्‍युलर करंट अकाउंट (Regular Current Account), ई-कॉमर्स करंट अकाउंट (E-Commerce Current Account), प्रोफेशनल करंट अकाउंट (Professional Current Account), एग्री करंट अकाउंट (Agri Current Account), ट्रेड करंट अकाउंट (Trade Current Account), फ्लैक्‍सी करंट अकाउंट (Flexi Current Account), हॉस्‍प‍िटल / नर्स‍िंग होम (Hospital / Nursing Home), मर्चेंट एडवांटेज करंट अकाउंट (Merchant Advantage Current Account) आद‍ि पर लगाए हैं.


ऐसे देना होगा चार्ज
बैंक की तरफ से पहले फ्री लि‍म‍िट के बाद 3 रुपये प्रत‍ि 1000 या कम से कम 50 रुपये एक ट्रांजेक्‍शन पर ल‍िए जाते थे. लेक‍िन अब 1 नवंबर से बैंक की तरफ से 3.5 रुपये प्रत‍ि 1000 वसूले जाएंगे. हालांक‍ि प्रत‍ि ट्रांजेक्‍शन लगने वाला चार्ज 50 रुपये ही है.


सेव‍िंग अकाउंट पर कोई चार्ज नहीं
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ऐसे करंट अकाउंट होल्‍डर्स का चार्ज बढ़ा दिया है. जिन्‍होंने कोई खास सर्व‍िस ली है. बैंक की तरफ से सेव‍िंग अकाउंट (Savings Account) पर लगने वाले चार्ज में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है. इससे पहले एक्‍स‍िस बैंक (Axis Bank), एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने एमसीएलआर आधारि‍त ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया है.


ये भी पढ़ें 


Mukesh Ambani Update: मुकेश अंबानी ने फिर दुबई के पाम जुमेराह में खरीदी 1350 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी!