HDFC Bank Loan Costly: देश के निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में इजाफा कर दिया है और इसे 0.15 फीसदी से बढ़ा दिया है. बैंक ने कुछ निश्चित टेन्योर वाले कर्जों के ऊपर एमसीएलआर बढ़ा दिया है और इन बढ़ी हुई दरों को आज से लागू भी कर दिया है.


किन टेन्योर वाले लोन की ब्याज दरों में हुआ इजाफा


एचडीएफसी बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी या 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट टेन्योर वाले लोन का एमसीएलआर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी की दर पर पहुंच गया है. एक महीने की लोन की एमसीएलआर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी पर आ गई है. 


अन्य लोन की एमसीएलआर जानें


तीन महीने के एचडीएफसी के लोन का रेट इस समय बढ़कर 8.40 फीसदी पर आ गया है और छह महीने के लोन का रेट इस समय 8.80 फीसदी पर आ चुका है. इसके अलावा एक साल का एचडीएफसी एमसीएलआर का रेट इस समय 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.05 फीसदी पर आ गया है. 


इन बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया है. पर माना जा रहा है कि ये महंगे कर्ज का फिलहाल आखिरी दौर हो सकता है. 12 मई को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित होंगे. माना जा रहा है कि मार्च के समान अप्रैल में भी महंगाई दर कम रहने की उम्मीद है. मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी. जून 2023 में आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. तो अप्रैल के समान जून में भी रेपो रेट बढ़ने के आसार बेहद कम है. ऐसे में आने वाले समय में महंगे कर्ज से राहत मिल सकती है.    


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: शेयर बाजार चहका, सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा उछलकर बंद, निफ्टी ने भरी करीब 200 अंकों की उड़ान