HDFC Bank increased FD Rates: निजी सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों (Interest) में इजाफा कर दिया है और ये बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम के सावधि जमा पर बढ़ाई गई हैं और इस सेगमेंट में लोगों का बड़ी संख्या में पैसा जमा होता है.
हाल में एक और बैंक ने बढ़ाई थी दरेंनई दरों के बाद HDFC अपने 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 2.50 फीसदी के ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सीनियर सिटीजंस को इसमें 3 फीसदी का इंटरेस्ट दिया जा रहा है. FD के अलावा HDFC Bank ने अपनी रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की दरों में भी इजाफा कर दिया है. बता दें कि हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट में बढ़ोतरी की है जो 6 जनवरी से लागू हो चुकी है.
HDFC बैंक के सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर बढ़ी हुई दरें यहां जानिए (सभी दरें प्रतिशत में)
अवधि सामान्य सीनियर सिटीजंस के लिए 7-14 दिन 2.50 3.0015-29 दिन 2.50 3.0030-45 दिन 3.00 3.5046-60 दिन 3.00 3.5061-90 दिन 3.00 3.5091 दिन से 6 महीने 3.50 4.006 महीने 1 दिन - 9 महीने 4.40 4.909 महीने 1 दिन -1 साल से कम4.40 4.90 1 साल के लिए 4.90 5.401 साल 1 दिन - 2 साल 5.00 5.502 साल 1 दिन - 3 साल 5.20 5.703 साल 1 दिन - 5 साल 5.40 5.905 साल 1 दिन - 10 साल 5.60 6.35
HDFC बैंक ने आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट पर भी अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है और नई बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. यहां जानिए नई दरों के बारे में
HDFC बैंक की RD पर अब कितना मिलेगा ब्याज (सभी दरें प्रतिशत में)
अवधि सामान्य सीनियर सिटीजन के लिए6 महीने 3.50 4.00 9 महीने 4.40 4.901 साल 4.90 5.4015 महीने 5.00 5.502 साल 5.00 5.0027 महीने 5.20 5.7039 महीने 5.40 5.904 साल 5.40 5.905 साल 5.40 5.9090 महीने 5.60 6.1010 साल 5.60 6.10
एचडीएफसी बैंक ने इन बढ़ी हुई दरों के बारे में जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हैं और सामान्य नागरिकों के अलावा NRO, NRE डिपॉजिट पर अब ये बढ़ी हुई दरें लागू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें
Budget 2022: घर से दफ्तर का काम करने वाले वेतनभोगियों के लिए बजट में टैक्स छूट का ऐलान संभव