HDFC AMC Interim Dividend: HDFC ग्रुप की एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC AMC ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करने हुए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. 7 जून 2024 को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने अपनी मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है. खास बात ये है कि कंपनी की लिस्टिंग के बाद से शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड मिलने वाला है. HDFC ग्रुप की यह कंपनी मार्केट में साल 2018 में लिस्ट हुई थी.

Continues below advertisement

कब की है रिकॉर्ड तारीख?

HDFC AMC ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों के 70 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के बारे में भी बताया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 जून 2024 यानी मंगलवार तय की गई है. इसके साथ ही निवेशकों के खाते में 30 जून 2024 तक डिविडेंड के पैसे आ जाएंगे. कंपनी यह डिविडेंड 5 रुपये के फेस वैल्यू पर जारी कर रही है. डिविडेंड की घोषणा के बाद 25 जुलाई को होने वाली कंपनी के AGM में शेयरहोल्डर्स को दिए जाने वाले डिविडेंड की मंजूरी ली जाएगी.

जानें कंपनी की डिविडेंड हिस्ट्री के डिटेल्स?

HDFC AMC  ने पिछले साल 48 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया था. वहीं साल 2022 में कंपनी ने शेयरधारकों को 42 रुपये के हिसाब से डिविडेंड दिया था. वहीं साल 2021 में HDFC AMC  ने 34 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था. वहीं साल 2020 में कंपनी ने 28 रुपये और साल 2019 में मार्च और जुलाई में इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया था.

Continues below advertisement

कंपनी ने नवनीत मुनोत को फिर बनाया एमडी और सीईओ

कंपनी ने डिविडेंड के साथ-साथ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के बारे में भी जानकारी दी है. HDFC AMC ने नवनीत मुनोत को एक बार फिर कंपनी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है. नवनीत 1 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच यानी पूरे पांच साल तक के लिए इस पद पर बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

IPO Listing: टीबीआई कॉर्न के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों के पैसे एक झटके में हो गए डबल