HCL Tech Semiconductor Business: देश में आईटी सेक्टर (IT Sector) की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी अपने सेमीकंडक्टर कारोबार (Semi Conductor Business) को दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी आने वाले 3 से 4 साल के अंदर सेमीकंडक्टर सेक्टर में अपनी सर्विस को बढ़ाने के इरादे से काम कर रही है. साथ ही एचसीएल ग्रुप (HCL Group) उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्होंने स्कीम फॉर कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स (Scheme For Compound Semiconductors) के तहत इलेक्ट्रॉनिक चिप (Electronic Chip) प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया है. 


सेमीकंडक्टर की बढ़ी डिमांड 


मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक एचसीएल टेक की सेमीकंडक्टर सर्विसेज की मांग अब ग्लोबल लेवल पर बढ़ गई है. एचसीएल (HCL) कंपनी भविष्य में सेमीकंडक्टर सर्विसेज से जुड़े अपने कारोबार को दोगुना करेगी. एचसीएल टेक्नोलॉजीज एचसीएल कॉरपोरेट को चिप्स के एंड-टू-एंड प्रोसेसिंग में मदद करेगी. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव (HCL Technologies Executive) वाइस प्रेसिडेंट अमीर सैथू (Vice President Ameer Saithu) का कहना है कि HCL टेक्नोलॉजीज के फोकस सेक्टर्स में से एक, खास तौर पर इंजीनियरिंग सर्विसेज में सेमी चिप है. हमारी योजना अपने बिजनेस को दोगुना करने की है. 


इन कंपनी के साथ होगा काम 


एचसीएल ग्रुप 65 नैनोमीटर नोड्स के लिए एक चिप वेफर फैब्रिकेशन यूनिट लगाने का प्लान बना रहा है. इसमें जो चिप तैयार होगी, वो ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और लो-कॉस्ट डिवाइस सेगमेंट में इस्तेमाल की जाएगी. एक्सीएल टेक्नोलॉजीज में इलेक्ट्रॉनिक चिप प्रोडक्शन में इंटेल (Intel), एनएक्सपी (NXP), ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) और एप्लाइड मैटेरियल्स जैसे सेमीकंडक्टर प्लेयर्स के साथ काम कर रही है. 


इन देशों में शुरू हुआ काम 


वाइस प्रेसिडेंट अमीर सैथू का कहना है कि एचसीएल का सेमीकंडक्टर प्लांट एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन में एंड-टू-एंड ऑफरिंग को पूरा करने में मदद करेगा. एचसीएल ने ब्राजील, वियतनाम, इस्राइल, नीदरलैंड और जापान में क्षमता निर्माण शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Real Estate: सोना-चांदी छोड़कर रियल एस्टेट में निवेश कर रही 65 फीसदी महिलाएं, सर्वे में हुआ खुलासा