HBD Financial Services IPO: HBD फाइनेंशियल सर्विसेज 25 जून,2025 को अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. 27 जून तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. हालांकि, एंकर निवेशक 24 जून से इस पर अपना दांव लगा सकेंगे. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच यह इस साल अब तक का सबसे बड़ा IPO है. 

12500 करोड़ रुपये है आईपीओ का साइज 

12,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और और पैरेंट HDFC बैंक लिमिटेड द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है, जिसके पास इसकी 94.3 परसेंट हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के जरिए  HDFC बैंक 100 अरब रुपये (1.15 अरब डॉलर) तक के शेयर बेचेगा और HBD 25 अरब रुपये के नए शेयर भी जारी करेगा. कंपनी ने 20 शेयरों का एक लॉट बनाया है. यानी कि निवेशक कम से कम 20 शेयर या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे. अपर प्राइस बैंड पर HBD का पोस्ट-मनी वैल्यूएशन लगभग 7.2 बिलियन डॉलर  (लगभग 62,000 करोड़ रुपये) है.  

कौन जरूरी है शेयर बाजार में लिस्टिंग? 

पब्लिक ऑफर में करीब 50 परसेंट हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers), 15 परसेंट गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) और बाकी 35 परसेंट हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित है. दरअसल, HBD फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग RBI के अक्टूबर 2022 के सर्कुलर के तहत जरूरी है, जिसमें कहा गया है कि अपर लेयर की कैटेगरी वाले किसी भी NBFCs के लिए शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है. इसके लिए सितंबर, 2025 तक की डेडलाइन है. 

इस काम में होगा रकम का इस्तेमाल 

27 जून को इश्यू क्लोज होने के बाद 30 जून को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और फिर 2 जुलाई को NSE और BSE पर शेयरों की लिस्टिंग होगी. आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल HBD फाइनेंशियल सर्विसेज अपना कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी, ताकि भविष्य में लोन देने के लिए कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसका टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 91,500-95,500 करोड़ रुपये के बीच है. 2007 में शुरू हुई HDB फाइनेंशियल सर्विसेज एक नॉन-बैंकिग फाइनेंशियल कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, बिजनेस लोन प्रदान करती है. यह HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है. 

IPO का GMP

HBD Financial Services का IPO ग्रे मार्केट में 83 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. 18 जून को यह ग्रे मार्केट में 104.50 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

या इस्तीफा दें या चुपचाप मान लें ये बात, कंपनी ने सुनाया ऐसा फरमान; उड़ गई कर्मचारियों की रातों की नींद