Year 2024: कंपनियों और निवेशकों के लिए साल 2023 बेहद खास रहा. ढेर सारे कमाऊ आईपीओ आए. इकोनॉमी की स्थिति भी बेहद सकारात्मक रही. साथ ही शेयर बाजार पर भी निवेशकों को खूब लाभ हुआ. मगर सोना चुपचाप साल 2023 में भी भारतीय निवेशकों की नंबर वन पसंद बना रहा. धीरे-धीरे लगातार सोने की कीमतों में उछाल आता रहा. साल की शुरुआत सोने ने लगभग 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से की और साल का अंत आते-आते गोल्ड 64 हजार रुपये की कीमत को पार कर गया. आने वाले साल 2024 में गोल्ड का दबदबा बरकरार रहने का अनुमान है. ऐसा माना जा रहा है कि गोल्ड के रेट 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं. 


दुनिया में हो रही उठापटक से बढ़ते रहेंगे गोल्ड के रेट 


विशेषज्ञों के मुताबिक, रुपये की स्थिरता, भूराजनीतिक अनिश्चितताओं और ग्लोबल सुस्ती के चलते सोने की कीमत बढ़ने की पूरी संभावना है. कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 63,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है. अभी एक डॉलर की कीमत 83 रुपये से अधिक है. रूस-यूक्रेन और इजरायल और हमास के बीच जंग के चलते मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा. इसके चलते दिसंबर की शुरुआत में गोल्ड के रेट फिर से आसमान छू गए. साल 2024 में भी गोल्ड के रेट में ऐसा ही उछाल आता रहेगा.


70,000 रुपये तक पहुंच सकता है सोना


सोना दिसंबर में लगभग 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और 2,140 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर को छू चुका है. बाजार विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि 2024 में इसकी कीमत बढ़कर 2,400 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी. अगर रुपया स्थिर रहा तो सोना लगभग 70,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की पूरी संभावना है. भारत में होने वाले आम चुनाव के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर सकते हैं. इससे रुपया और कमजोर हो सकता है. इसके चलते सोने की कीमत और बढ़ सकती है.


रिटेल ज्वेलरी की खरीदारी कम हुई


विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमत बढ़ने से रिटेल ज्वेलरी की खरीदारी कम हुई है. बाजार में ठोस बार और सिक्के की मांग बढ़ी है. अमेरिकी डॉलर मजबूत होने से भी सोने की कीमत बढ़ी है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 22 साल के उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है. इसने भी गोल्ड के रेट बढ़ाए हैं.


ये भी पढ़ें 


Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सिर्फ किराए से कमा लेते हैं 2 करोड़ रुपये से ज्यादा, बॉलीवुड के कई सितारे चल रहे उनके नक्शेकदम पर