Jobs Rule on H 1B Visa: अमेरिका में टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में काम करने वाले विदेशियों वर्करों को राहत देते हुए फैसला सुनाया है, जिसमें कहा है कि H 1B होल्डर के पति अमेरिका में नौकरी कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अब पति-पत्नी दोनों एक ही सेक्टर में H 1B वीजा पर काम कर सकते हैं. 


अमेरिकी जज तान्या चुटकन ने सेव जाॅब्स यूएसए की ओर से दायर एक मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसने H 1B वीजा धारकों की कुछ कैटेगरी के पति को रोजगार प्राधिकरण कार्ड देने वाले ओबामा सरकार में लागू किए गए नियम को खारिज करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. 


नौकरी खत्म करने के लिए क्या दिया गया तर्क? 


अपने आदेश में जज ने कहा कि सेव जाॅब्स यूएसए का प्राथमिक तर्क यह है कि कांग्रेस ने डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी अथाॅरिटी को एच 4 वीजा होल्डर्स जैसे विदेशी नागरिकों को अमेरिका में रहने के दौरान काम करने की अनुमति नहीं दी है. हालांकि कोर्ट ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अमेरिकी सरकार को इसकी अनुमति दी है. 


विदेशियों के अमेरिका में नौकरी के क्या हैं नियम 


कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि एच-4 वीजा के तहत यहां रुकने वाले लोगों को रोजगार की मंजूरी देने के अधिकार कांग्रेस की ओर से अमेरिकी सरकार को दिए गए हैं. न्यायाधीश ने लिखा कि होमलैंड सुरक्षा विभाग ने विदेशी सरकारी अधिकारियों के पति और कर्मचारियों या अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों के जीवनसाथी को लंबे समय तक कार्य प्राधिकरण दिया है. 


अभी तक क्या था नियम 


H 1B वीजा पर काम करने वाले पति-पत्नी दोनों को काम करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अदालत के इस फैसले से एक बड़ी राहत मिली है. इस फैसले के तहत अब पति-पत्नी दोनों को नौकरी मिल सकेगी. हालांकि सेब जाॅब्स ने कहा है कि वह अदालत के इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रहा है. 


ये भी पढ़ें


Adani Group: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को दिए कई झटके, घटी दौलत और रोकने पड़े बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स!