शेयर बाजार आज भले ही लाल निशान में कारोबार कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी कई शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. ऐसा ही एक शेयर है गुजरात टूलरूम का, जिसके ऊपर आज अपर सर्किट लगा हुआ है. इसके शेयर पर एक दिन पहले मंगलवार को भी अपर सर्किट लगा हुआ था.
दूसरे दिन भी लगा हुआ है अपर सर्किट
दोपहर के कारोबार में गुजरात टूलरूम का शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 54.22 रुपये के स्तर पर था. इससे पहले कल भी शेयर 5 पर्सेंट चढ़ा था. आज यह शेयर खुलते ही 5 पर्सेंट चढ़ गया था. इस शेयर का 52-वीक का हाई लेवल 60.32 रुपये का है, जबकि 52-वीक का लो लेवल 8.58 रुपये का है. इस तरह देखें तो इसके भाव में साल भर में 500 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
इस खबर से रॉकेट बने शेयर
कैपिटल गुड्स कैटेगरी में लिस्टेड यह कंपनी माइन्स एंड मिनरल्स का काम करती है. हाल ही में कंपनी ने जाम्बिया में एक खदान का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने इसके बारे में मंगलवार को शेयर बाजार को बताया था. उसने बताया था कि उसने जाम्बिया में 6 हेक्टेयर के एक खदान का अधिग्रहण किया है. इस डील से कंपनी के राजस्व में अच्छी वृद्धि होने की उम्मीद है.
नए खदान से इतने राजस्व की उम्मीद
कंपनी के अनुसार, उसने जो नया खदान खरीदा है, उसमें कॉपर, कोबाल्ट, गोल्ड, निकेल, मैंगनीज, बेरिलियम, सल्फर, जिंक, कोयला, लौक अयस्क, चूना पत्थर, यूरेनियम आदि मिल सकते हैं. कंपनी को उम्मीद है कि खदान के हर एक हेक्टेयर से उसे सालाना 15-20 मिलियन डॉलर का राजस्व मिल सकता है. उसने कहा कि खदान के चालू हो जाने के बाद उसका सालाना राजस्व कम से कम 700 करोड़ रुपये हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 15 लाख करोड़ के पार निकला एमकैप, अडानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सत्य की जीत