Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर निवेशकों एक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश रहती है. लेकिन शेयर बाजार में एक मल्टीबैगर स्टॉक ऐसा है जिसने बीते एक सालों में गजब का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस स्टॉक का नाम है राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) जो जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी है. महज एक वर्ष में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1250 फीसदी का रिटर्न दिया है.
गुजरात के राजकोट बेस्ड राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) अप्रैल 2021 में 15 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. जो 20 मई 2022 को 201 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा था. फिलहाल राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) अपने उच्च स्तरों से 20 फीसदी शेयर बाजार में आए गिरावट के चलते फिसल चुका है और 164 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) के शेयर में गिरावट के बावजूद कई ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. Khambatta Securities ने तो 295 रुपये का लक्ष्य शेयर के लिए दिया जो मौजूदा लेवल से 65 फीसदी ज्यादा है.
दरअसल वित्त वर्ष 2021-22 में राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) ने 27.07 करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया है. कंपनी का रेवेन्यू 232.78 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैपिटाईजेशन केवल 400 करोड़ रुपये है और कंपनी पर कोई कर्ज भी बकाया नहीं है. राधिका ज्वेलटेक (Radhika Jeweltech) को 85 फीसदी रेवेन्यू गोल्ड ज्वेलरी से आया है तो 15 फीसदी डायमंड और प्लैटिनम ज्वेलरी से.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
IPO Market: शेयर मार्केट में बिकवाली ने किया IPO मार्केट का मूड खराब, जून में नहीं आया एक भी IPO