सरकार जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के और आसान बनाने जा रही है. अब वह पहले से भरा हुआ जीएसटी रिटर्न फॉर्म GSTR-3B लाने जा रही है. जीएसटी नेटवर्क के एक आला अधिकारी के मुताबिक जीएसटी से रजिस्टर्ड बिजनेस और इससे संबंधित लोगों के लिए रिटर्न दाखिल  करने को आसान बनाने और उनका समय बचाने के लिए जीएसटी नेटवर्क जल्दी ही पहले से भरा GSTR-3B मुहैया कराएगा.


अब सिस्टम में ऑटोमैटिक होगा काम 


दरअसल GSTR-3B फाइल करते वक्त दो तरह की दिक्कतें आती हैं. ये उनकी लाइबिलीटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित होते हैं. अभी इन दोनों आंकड़ों की गणना करने में काफी समय लगता है. अब ये दोनों काम सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से कर लेगा. इसके लिए अब पहले से भरा GSTR-3B फॉर्म मिलेगा.


जून में एसएमएस सुविधा की थी शुरू 


इससे पहले जून में सरकार ने जीरो मंथली जीएसटी भरने वालों को के लिए एसएमएस सर्विस शुरू की थी. इससे करीब 22 लाख कारोबारियों को फायदा हुआ. उस सयम सीबीआईसी. बयान में कहा गया था कि बयान में कहा गया की टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने एसएमएस के जरिये जीएसटीआर-3बी फॉर्म में शून्य जीएसटी मासिक रिटर्न भरने की अनुमति दे दी है.
इससे 22 लाख पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी का अनुपालन करना सरल हो गया था. ऐसा नहीं होने पर उन्हें साझा पोर्टल पर अपने अकाउंट पर 'लॉग इन' करना होता था और उसके बाद हर महीने रिटर्न फाइल करना होता था.


एसबीआई ने लोन ग्राहकों को दिया दो साल का मोरेटोरियम, दूसरे बैंक भी देंगे छूट ?


रूट मोबाइल के आईपीओ ने भी निवेशकों को किया मालामाल, इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से ज्यादा पर लिस्ट