FM Nirmala Sitharaman: केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में 1.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई रेल, सड़क और हवाई संपर्क परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यह जानकारी दी है. सीतारमण ने कहा, ‘‘हम 2,011 किलोमीटर लंबी और 74,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 रेलवे परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.’’
4,000 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा विकाससीतारमण ने यहां ‘‘विकास और परस्पर निर्भरता में स्वाभाविक सहयोगी’ विषय पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास पर भारी निवेश कर रही है. उन्होंने बताया इसके अलावा केंद्र सरकार क्षेत्र में कुल 58,000 करोड़ रुपये की लागत से 4,000 किलोमीटर लंबी सड़कों का विकास कर रही है.
15 हवाई संपर्क परियोजनाओं पर भी चल रहा कामउन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में करीब 2,200 करोड़ रुपये की 15 हवाई संपर्क परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. हालांकि, वित्त मंत्री ने यह नहीं बताया कि ये परियोजनाएं कब तक पूरी होंगी.
जलमार्ग विकसित करने पर हो रहा कामसीतारमण ने कहा कि गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों पर राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश में 50 नदी प्रणालियां हैं जिनका इस्तेमाल सभी प्रकार के परिवहन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है क्योंकि जलमार्ग से यात्रा की लागत हवाई, सड़क और रेल नेटवर्क की तुलना में सबसे कम है.
8 सालों में बेहतर संपर्क सुविधा देने का किया प्रयाससीतारमण ने कहा, ‘‘सरकार गंगा पर राष्ट्रीय जलमार्ग-एक, ब्रह्मपुत्र पर राष्ट्रीय जलमार्ग-दो और बराक पर राष्ट्रीय जलमार्ग-16 को और भी विकसित कर रही है. पिछले सात-आठ वर्षों में हमने बेहतर संपर्क सुविधा देने की कोशिश की है.’’ उन्होंने कहा कि असम में ब्रह्मपुत्र नदी के आसपास सदिया और धुबरी के बीच के पूरे क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है ताकि बेहतर संपर्क सुविधा दी जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘हम गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र पर एक बहु-साधन केंद्र बना रहे हैं. इसमें पांडु में एक जहाज मरम्मत बंदरगाह, चार पर्यटक घाट और 11 तैरते हुए टर्मिनल शामिल हैं.’’
ब्रॉडबैंड संपर्क पर भी ध्यान दे रही सरकारउन्होंने कहा कि पूर्वी जलमार्ग संपर्क परिवहन ग्रिड पूरा हो जाने के बाद यह न केवल पूर्वोत्तर और बाकी भारत के बीच बल्कि उप-महाद्वीप में भी निर्बाध संपर्क सुविधा दे पाएगा. इसमें 5,000 किलोमीटर लंबे जलमार्ग की पेशकश की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में बिजली पारेषण एवं वितरण, मोबाइल नेटवर्क, 4जी और ब्रॉडबैंड संपर्क पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई परियोजनाएं विकसित कर रही है.
यह भी पढ़ें:Gold Price: खुशखबरी! 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, आपका भी है ज्वैलरी खरीदने का प्लान तो चेक करें रेट्स
Post Office दे रहा शानदार कमाई का मौका, इन 3 स्कीम में पैसा लगाने पर होगा मोटा मुनाफा