Tur Dal Price Hike: अगले डेढ़ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले दालों की कीमतों में उछाल ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. अरहर दाल की कीमतों में आई सबसे बड़ी उछाल के बाद मंगलवार 20 फरवरी 2024 को सरकार ने दाल से जुड़े इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ बड़ी बैठक की है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने दालों की जा रही होर्डिंग पर चिंता जताते हुए ट्रेडर्स को मुनाफाखोरी ना करने की नसीहत देते हुए कहा है कि ऐसा करते हुए पाये जाने पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर सकती है. 


दालों की महंगाई बर्दाश्त नहीं 


उपभोक्ता मामलों के सचिव के साथ हुई इस बैठक दाल के इंपोटर्स भी शामिल थे. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने ट्रेडर्स से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि खुदरा बाजार में कीमतें ना बढ़े.  बैठक में देश में उपलब्ध दालों के स्टॉक की समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि जितने दालों का आयात किया गया है उसे बाजार में जारी नहीं किया जा रहा है जिसके चलते कीमतें बढ़ रही है. सरकार ने ट्रेडर्स को आगाह करते हुए कहा कि दालों की होर्डिंग की जा रही है जिससे कीमतों में उछाल आया है. उन्होंने कहा कि होर्डिंग को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने ट्रेडर्स से उचित कीमत पर उपभोक्ताओं को दाल उपलब्ध कराने को कहा है. 


इन देशों में हो रही दालों की होर्डिंग 


बैठक में इंपोटर्स ने सरकार से कहा कि जिन देशों से भारत दालों का आयात किया जाता है उन देशों में भी दालों की होर्डिंग की जा रही है. जिससे दालों का आयात महंगा होता जा रहा है. मोजैम्बिक के दो ट्रेडर्स के आपसी झगड़े के चलते अरहर दाल का इंपोर्ट प्रभावित हुआ है. सरकार ने उन देशों से इस मामले को उठाने का फैसला किया है. रोहित कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि कोई भी देश भारत के दाल आयात करने की मजबूरी का फायदा नहीं उठा सकता है. बैठक में सरकार ने संकेत दिए हैं कि वो देश में आयात किए जाने वालों दालों की अपर लिमिट को भी फिक्स कर सकती है. 


अरहर दाल की कीमतें कर रही परेशान 


जनवरी 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर के जो डेटा घोषित हुए हैं उससे भी स्पष्ट है कि दालों की कीमतें देश में बढ़ रही है. सांख्यिकी मंत्रालय के डेटा के मुताबिक जनवरी 2024 में दालों और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 19.54 फीसदी रही है जबकि जनवरी 2023 में दालों की महंगाई दर 4.27 फीसदी रही थी. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के डेटा के मुताबिक 20 फरवरी 2024 को अरहर दाल की औसत कीमत 148.77 रुपये प्रति किलो रही है जो एक साल पहले 20 फरवरी 2023 को  112.14 रुपये प्रति किलो थी. एक साल में अरहर दाल की कीमत में 32.66 फीसदी का उछाल आ चुका है. उड़द दाल की मौजूदा औसत कीमत 123.26 रुपये प्रति किलो है जो एक साल पहले  107.1 रुपये किलो थी. यानि उड़द दाल की औसत कीमत में 13.11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 


ये भी पढ़ें 


UIDAI News: यूआईडीएआई ने दी सफाई, नहीं किया गया है कोई आधार नंबर रद्द