LIC Chief Executive Officer: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. LIC को देश की दूसरी बड़ी कंपनियों की तरह जल्द ही सीईओ (CEO) मिलने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी का कोई सीईओ होगा. अभी तक एलआईसी चेयरमैन (LIC Chairman) के नेतृत्व में काम रही है, लेकिन मार्च 2023 के बाद इस पद को भी समाप्त कर दिया जाएगा. सरकार निजी क्षेत्र से LIC में एक सीईओ नियुक्त करेगी. इसके पीछे क्या कारण है? जानने के लिए आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.


ये है बड़ा कारण 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि देश में LIC को एक मॉर्डन ट्रैक पर लाने की जरूरत है, और इसके लिए बीमा कंपनी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ (CEO) की नियुक्ति करने की योजना है. सरकार एलआईसी सीईओ की नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंड को व्यापक बनाने की योजना बना रही है, जिससे निजी क्षेत्र के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें.


पिछले साल हुआ कानून में बदलाव 


अभी एलआईसी का नेतृत्व चेयरमैन के हाथों में है. लेकिन मार्च 2023 के बाद इस पद को ख़त्म कर दिया जाएगा. इसके बाद सरकार निजी क्षेत्र से एक सीईओ नियुक्त करेगी. इसके लिए पिछले साल एलआईसी को नियंत्रित करने वाले कानून में बदलाव किए थे. अगर ऐसा हुआ तो एलआईसी के 66 साल के इतिहास में पहली बार कंपनी को कोई सीईओ मिल जाएगा. एलआईसी 500.69 बिलियन डॉलर का प्रबंधन करती है. सूत्रों के अनुसार, एलआईसी की निगरानी करने वाले वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


मजबूत होगा निवेशक 


एक अन्य सरकारी अधिकारी का कहना है कि सरकार के इस कदम से शेयरधारकों को अच्छे संकेत मिलेंगे. पिछले साल मई में सूचीबद्ध होने के बाद से एलआईसी के शेयर की कीमत में लगातार गिरावट आई है. एलआईसी का शेयर भाव अब तक आईपीओ इश्यू प्राइस को भी नहीं छु सका है. इश्यू प्राइस से 30 फीसदी तक की गिरावट आई है, वहीं निवेशक की संपत्ति में लगभग 24.31 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.



LIC ने शुरू की व्हाट्सएप सर्विस 


अभी हाल ही में LIC ने Whatsapp सेवा की शुरुआत की है. इस नई सुविधा के आने से ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है. अब लोगों को हर छोटे-बड़े काम के लिए LIC के ऑफिस के चक्कर नहीं जाना पड़ता है. आपको अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप एप के जरिये इस मोबाइल नंबर- 8976862090 पर 'हाय' (hi) लिखकर भेजना होगा, जिससे कई तरह की सेवाओं का आपको उपयोग करने का मौका मिल सकता है. इस सर्विस में पॉलिसीधारकों को कई तरह की सेवाएं मिलने जा रही है. 


ये भी पढ़ें 


Twitter Blue Subscription: iPhone से महंगा होगा ट्वीट करना, जानिए कितनी देनी होगी फीस, ऐसे करें सस्ते में इस्तेमाल