Windfall Tax: केंद सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती कर दी है. आज से क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को घटाकर 5000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. इससे पिछले महीने यानी 30 नवंबर 2023 तक क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 6300 रुपये पर था यानी आज 1300 रुपये प्रति टन की कटौती हुई है.
नवंबर की पिछली समीक्षा बैठक में भी सरकार ने घटाया था विंडफॉल टैक्स
इससे पहले 16 नवंबर को केंद्र सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम ऑयल पर विंडफॉल टैक्स को 9800 रुपये प्रति टन से घटाकर 6300 रुपये प्रति टन कर दिया था. यानी पूरे 3500 रुपये प्रति टन की कटौती इसमें कर दी थी.
इससे पहले 31 अक्टूबर को बढ़ाया गया था विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार ने 31 अक्टूबर को पेट्रोलियम क्रूड के एक्सपोर्ट पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 9050 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 9800 रुपये प्रति टन कर दिया था. आज एटीएफ की कीमतों में बदलाव देखा गया है और इस पर टैक्स की दरों में भी चेंज देखा गया है.
क्या है विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार देश में कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात टैक्स की दरों को तय करती है और इसके लिए हर 15 दिनों में समीक्षा बैठक की जाती है. पिछले दो हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों के रुख को देखकर भारत सरकार देश में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स की दरों में बदलाव करती है.
पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स को हर 15 दिन में बदलने का सिलसिला जुलाई 2022 से शुरू किया था. ग्लोबल कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर सरकार तेल के ऊपर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और इसमें बदलाव करती है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें