Government E-Marketplace Achievement: देश के वृहद आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबरों के आने का सिलसिला जारी है. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि देश ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है और आज उन्होंने जानकारी दी है कि एक साल में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए गए हैं. 


पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि जीईएम पोर्टल यानी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर एक साल में 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर आए हैं और ये पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छी बढ़ोतरी है. जीईएम प्लेटफॉर्म पर खासकर 57 फीसदी ऑर्डर एमएसएमई सेक्टर से ऑर्डर आ रहे हैं और एमएसएमई सशक्त बन रहे हैं. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं. 



क्या है अन्य डेटा
इस ट्वीट में शेयर किए गए डेटा के मुताबिक GeM पोर्टल पर आने वाले ऑर्डर 38580 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर आ गए हैं जो कि 60 फीसदी का इजाफा है. वित्त वर्ष 2020-21 के 1,396,438 सेलर्स के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 में सेलर्स बढ़कर 4002,014 हो गए हैं जो कि 187 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं बायर्स की बात की जाए तो ये वित्त वर्ष 2020-21 के 52,069 के मुकाबले बढ़कर 59,130 पर आ गए हैं जो कि 14 फीसदी का इजाफा है.


क्या है GeM पोर्टल
सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी शख्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर कारोबार कर सकता है. गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है जिसके जरिए लोगों का सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार करने का सपना पूरा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर 57190 पर खुला, Nifty 17100 के नीचे 


UP को 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए CM योगी हैं तैयार, शपथ ग्रहण में 50 कारोबारी घरानों को निमंत्रण से साफ किया इरादा