Import Duty on LPG Cylinders: केंद्र सरकार ने डोमेस्टिक एलपीजी गैस आयात को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एलपीजी के आयात शुल्क में कटौती की है. साथ ही इसपर लगने वाला एग्री सेस और इंफ्रा सेस को 15 फीसदी से घटाकर शुन्य कर दिया है. 


सरकार के इस फैसले से पहले प्राइवेट कंपनियों को LPG के आयात पर 15 फीसदी का इंपोर्ट ड्यूटी देना पड़ता था और 15 फीसदी एग्री और इंफ्रा सेस चुकाना होता था, लेकिन अब इस कटौती के बाद आयात लागत में कमी आएगी. नई कीमत 1 सितंबर यानी आज से प्रभावी होगी, जिसकी जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडारेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम की ओर से दी गई है. 


सरकार ने लगाया था कस्टम चार्ज 


केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से डोमेस्टिक LPG सिलेंडर पर कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा, एलपीजी सिलेंडर्स पर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस (AIDC) को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था. 


सरकारी तेल कंपनियों पर असर नहीं 


कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से सरकारी तेल कंपनियों इंडियन आयल कॉरर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियाम कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के इंपोर्ट पर असर नहीं हुआ. इस तरह के शुल्क बढ़ने से आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होता है. 


कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हुए कम 


एक सितंबर से कमर्शियल यूज वाले गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 158 रुपये की कमी की गई है. इस कटौती से ​नई दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1,522 रुपये प्रति यूनिट हो चुका है. बता दें कि इस साल हर महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो रहे हैं. 


घरेलू गैस की कीमत हुई कम 


रक्षाबंधन से एक दिन पहले भारत सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती का एलान किया था. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये प्रति यूनिट्स की कमी की गई थी. 


ये भी पढ़ें


LPG Price Cut: रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता, जानें अब नई कीमत