Gold Silver Rate: घरेलू सर्राफा बाजार में आज तेजी का माहौल बना हुआ है और सोना-चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज मजबूती के दायरे में कारोबार कर रही हैं. सोना जहां सवा सौ रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी भी 100 रुपये से ज्यादा महंगी होकर बिक रही है. रिटेल बाजार में भी सोना आज तेजी के साथ बना हुआ है और कई शहरों में सोने के दाम में बढ़त देखी जा रही है.


एमसीएक्स पर कैसे हैं सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 126 रुपये या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 59521 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोना आज ऊपर में 59570 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया था और नीचे में इसके रेट 59516 रुपये तक गिरे थे. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं और सोना रिटेल बाजार में भी हलचल के साथ कारोबार कर रहा है. 


चांदी की चमक कितनी बढ़ी


चमकीली मेटल चांदी के दाम देखें तो 16 रुपये ये 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 75205 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. इसके नीचे के रेट देखें तो ये 75099 रुपये तक गई थी और ऊपर में दाम 75280 रुपये प्रति किलो के दाम पर थी. चांदी के ये रेट इसके दिसंबर 2023 वायदा के लिए हैं.


रिटेल बाजार में सोने का कैसा है कारोबार


रिटेल बाजार में भी सोना उछाल के साथ कारोबार कर रहा है तो देश के अलग-अलग शहरों में आज सोने के क्या रेट हैं- ये आपको यहां पता चल सकता है.


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 60470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 60320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 160 रुपये की तेजी के साथ 60650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 65,525 पर तो निफ्टी 19,525 के लेवल पर खुला