Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स आज गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं. भारतीय कमोडिटी बाजार में आज सोना और चांदी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट के पीछे कम डिमांड और डॉलर की बढ़ती कीमतों का असर कारण बना है. जानिए आज आपके शहर में सोना और चांदी किस रेट पर मिल पा रहे हैं.

MCX पर सोने के रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 122 रुपये या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सोना आज 59194 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. नीचे में आज सोना 59130 रुपये तक गया था जबकि ऊपर के दाम की बात करें तो 59251 रुपये तक उछला था. सोने के ये रेट इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.

MCX पर कहां हैं चांदी के रेट

एमसीएक्स पर चांदी आज 227 रुपये या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. इसके रेट 75741 रुपये प्रति किलो पर हैं और ये इसके सितंबर वायदा के रेट हैं. चांदी के नीचे में रेट 75501 रुपये तक गए थे जबकि ऊपर में चांदी के रेट 75825 रुपये प्रति किलो तक गए थे. चांदी की कीमतों में ये कमजोरी इसकी कम डिमांड की वजह से देखी जा रही है.

देश के चार महानगरो में जानें सोने के रेट

दिल्ली- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

मुंबई- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

चेन्नई- 160 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

कोलकाता- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

देश के अन्य शहरों में जानें सोने के रेट

अहमदाबाद- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

बंगलुरू- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

चंडीगढ़- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

जयपुर- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

लखनऊ- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

पटना- बिना किसी बदलाव के 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

ये भी पढ़ें

Ola IPO: ओला के आईपीओ पर CEO भाविश अग्रवाल ने किया बड़ा खुलासा, टाइमिंग को लेकर कही बड़ी बात