Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी आज मिलेजुले ट्रेंड के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने के दाम में जहां रिटेल बाजार में उछाल देखा जा रहा है और चांदी आज भी जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. वायदा बाजार में चांदी के दाम करीब 450 रुपये सस्ते होकर मिल रहे हैं. 

वायदा बाजार में सोना और चांदी के दामवायदा बाजार में सोना और चांदी आज मिश्रित संकेतों के साथ बने हुए हैं. सोने के दाम एकदम सपाट हैं और ये बिना किसी बदलाव के 49,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर वायदा के लिए हैं. चांदी में कल की ही तरह आज भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी का दिसंबर वायदा 445 रुपये या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 56,083 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

रिटेल बाजार में सोना और चांदी के दामदिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज सोने के दाम 600-650 रुपये और इससे ज्यादा महंगे होकर मिल रहे हैं. आप यहां अपने शहर के सोने के रेट जान सकते हैं.

दिल्ली में सोना कितना महंगा22 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 46,550 रुपये प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोना 650 रुपये चढ़कर 50,780 रुपये प्रति 10 ग्राम

मुंबई में सोने के दाम22 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोना 650 रुपये चढ़कर 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई में सोना कितना महंगा22 कैरेट सोना 550 रुपये चढ़कर 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम

कोलकाता में सोने के दाम22 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोना 650 रुपये चढ़कर 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम

सूरत में सोना कितना महंगा22 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 46,450 रुपये प्रति 10 ग्राम24 कैरेट सोना 650 रुपये चढ़कर 50,670 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें

सिम के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट देने वालों और वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर फर्जी पहचान पर होगी जेल, जानें पूरी खबर

Stock Market Opening: बाजार में तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 57,000 के पार, निफ्टी 17 हजार के ऊपर निकला