Gold Silver Price: सोने और चांदी (Gold Silver) के दाम में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. आज रुपया (Rupee) भी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रिकवरी दिखा रहा है और इसका असर सोने के दाम पर भी आ रहा है. सोना आज ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है. 

MCX पर सोने के दाममल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 68 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसका जून वायदा 0.13 फीसदी की तेजी के साथ बना हुआ है. एमसीएक्स पर आज सोने का दाम 51,027 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है.

चांदी की चमक आज बढ़ीएमसीएक्स पर चांदी के दाम में तेजी जारी है और इसका जुलाई वायदा करीब 350 रुपये की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी में 344 रुपये या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 61,841 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार जारी है. 

दिल्ली में सोने का रिटेल भावराजधानी दिल्ली में आज सोने के रिटेल भाव में गिरावट देखी जा रही है और ये 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 400 रुपये टूटकर 47100 के भाव पर है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 430 रुपये की गिरावट के साथ 51380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.

मुंबई में आज सोने का रिटेल भावमुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 400 रुपये टूटकर 47100 के भाव पर है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 430 रुपये की गिरावट के साथ 51380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. इस तरह देखा जाए तो आज खरीदारी करने के लिए आपके पास अच्छा मौका है.

ये भी पढ़ें

Atta Price Hike: अब आपकी थाली की रोटी भी हुई महंगी, एक साल में 13 फीसदी बढ़े दाम

Rainbow Children's Medicare Listing: रेनबो मेडिकेयर की कमजोर लिस्टिंग, 6 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए शेयर, जानें भाव