Gold Silver Rate: देश के सर्राफा बाजार में लगातार चढ़ते भाव के अब कीमती मेटल के दाम कुछ नीचे आ रहे हैं. सोना और चांदी के रेट में जोरदार उछाल से ये मेटल आम लोगों की पहुंच से बाहर जा रही हैं. अब इनके रेट में थोड़ी नरमी देखी जा रही है जिससे कीमतों में उतार आ रहा है. आज गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट में गिरावट देखी जा रही है.


एमसीएक्स पर सोने के दाम


एमसीएक्स पर सोने के दाम आज 144 रुपये की गिरावट के साथ 71350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं और ये सुनहरी मेटल आज कुछ सस्ते भाव पर है. सोने के ये दाम इसके जून वायदा के हैं.


चांदी के भाव में भी गिरावट


चांदी के भाव में भी गिरावट देखी जा रही है और ये 82482 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. ये भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई वायदा के लिए हैं.


आपके शहर में कैसे हैं सोने के दाम


दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम 
मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम 
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 320 रुपये गिरकर 73,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम 
अहमदाबादः दिल्लीः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम
बेंगलुरूः मुंबईः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम 
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
लखनऊः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम 
जयपुरः 24 कैरेट शुद्ता वाले सोने के दाम 330 रुपये गिरकर 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज गोल्ड-सिल्वर के रेट घटे


ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और शायद इसी का असर है कि देश में भी सर्राफा बाजार के कीमती मेटल कुछ हल्के भाव पर बिक रही हैं.


ये भी पढ़ें