Gold Silver Price on Dhanteras 2023: आज पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धनतेरस (Dhanteras 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोने और चांदी की खरीदारी (Gold Buying on Dhanteras 2023) करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन-वैभव में वृद्धि होती है. अगर आप भी आज के शुभ दिन सोने और चांदी के गहनों की शॉपिंग करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ गई है.


गोल्ड हुआ इतना सस्ता


हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी धनतेरस के शुभ मौके पर सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती दौर में सोना आज 60,233 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में और कमी देखने को मिली है और सुबह 10 बजे तक यह कल के मुकाबले 127 रुपये यानी 0.21 फीसदी तक सस्ता होकर 60,155 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. गुरुवार को गोल्ड वायदा बाजार में 60,282 रुपये पर बंद हुआ था.


सिल्वर की कीमत भी हुई कम


अगर आप धनतेरस के शुभ मौके पर चांदी का सिक्का खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज सिल्वर की कीमत में भी कमी देखी जा रही है. शुरुआती दौर में चांदी 70,998 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसके दाम कुछ सुधार देखा गया है और यह कल के मुकाबले 143 रुपये यानी 0.20 फीसदी सस्ती होकर 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. कल चांदी MCX पर 71,213 रुपये पर बंद हुई थी. अगर आप भी आज सोना चांदी खरीदने वाले हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों के गोल्ड और सिल्वर के रेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


10 प्रमुख शहरों धनतेरस के दिन सोने-चांदी के रेट जानें-



  • दिल्ली-  24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 61,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,090  रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पटना- 24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • नोएडा- 24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम

  • गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम


धनतेरस के दिन गोल्ड शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान


अगर आप आज गोल्ड शॉपिंग करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल मार्केट में नकली गोल्ड बहुत ज्यादा मिल रहा है. ऐसे में किसी भी ज्वैलर से सोना खरीदते वक्त 6 डिजिट का हॉलमार्क जरूर चेक करें. इसके साथ ही आप चाहें तो BIS केयर ऐप के जरिए गोल्ड की शुद्धता भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप सोना खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज के बारे में भी जानकारी लें. वहीं कोशिश करें कि पेमेंट हमेशा कार्ड या डिजिटल तरीके से करें. गोल्ड-सिल्वर की खरीदारी के बाद पक्का बिल जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Jay Kotak Wedding: उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया से रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें