Gold Silver Price on 30 November 2023: कल सोने की चमक में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह ऐतिहासिक 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार करते हुए 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा था. आज यानी गुरुवार 30 नवंबर 2023 को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखी जा रही है और यह 21 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 62,584 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. कल सोना वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 62,605 रुपये पर बंद हुआ था. देश में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोने के दामों में रिकॉर्ड उछाल से उन लोगों को की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है जो ज्वेलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं.


76,000 के करीब पहुंची चांदी-


वायदा बाजार में गुरुवार को सोना जहां मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी की चमक बरकरार है. आज सिल्वर 13 रुपये की मामूली तेजी के साथ 75,785 रुपये प्रति किलोग्राम के पर बना हुआ है. बुधवार को चांदी MCX पर 75,772 रुपये प्रति किलोग्राम के पर बंद हुई थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत स्थिर बना हुआ है. यह 2,042.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी कल के मुकाबले मामूली 0.21 फीसदी कमी के साथ 25.020 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.



10 शहरों के ताजा सोने (24 और 22 कैरेट) के रेट-



  • चेन्नई- 22 कैरेट सोने का दाम 58,650 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,980 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • मुंबई- 22 कैरेट सोने का दाम 57,500 रुपये, 24 कैरेट सोना 62,730 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • दिल्ली- 22 कैरेट सोने का दाम 58,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,540 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • कोलकाता- 22 कैरेट सोने का दाम 57,500 रुपये, 24 कैरेट सोना 62,730 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • नोएडा- 22 कैरेट सोने का दाम 58,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,540 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • इंदौर- 22 कैरेट सोने का दाम 63,440 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,440 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • पुणे- 22 कैरेट सोने का दाम 57,500 रुपये, 24 कैरेट सोना 62,730 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • जयपुर- 22 कैरेट सोने का दाम 58,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,540 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • लखनऊ- 22 कैरेट सोने का दाम 58,260 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,540 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • पटना- 22 कैरेट सोने का दाम 58,160 रुपये, 24 कैरेट सोना 63,440 रुपये प्रति 10 ग्राम


10 शहरों के चांदी के ताजा रेट जानें-



  • चेन्नई- चांदी 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • दिल्ली- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पुणे- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • जयपुर- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • लखनऊ- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • पटना- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • नोएडा- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम

  • इंदौर- चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें-


Life Certificate: पेंशनर्स आज ही निपटाएं ये जरूरी काम वर्ना आगे की पेंशन जाएगी अटक, लास्ट डेट पर कर लें फटाफट काम