Gold Silver Rate Today 17 November 2023: त्योहारों का सीजन खत्म होने के साथ ही भारत में वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी. भारत में शादियों में सोने और चांदी की ज्वैलरी देने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है. आप भी इस वेडिंग सीजन के लिए गोल्ड शॉपिंग का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आज सोना मामूली बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 60,686 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं कल के मुकाबले आज सुबह सोना 38 रुपये यानी 0.06 फीसदी गिरकर 60,760 रुपये तक पहुंच गया है. बीते कल गोल्ड के रेट 60,722 रुपये पर देखे गए थे.


चांदी के लुढ़के दाम


घरेलू मार्केट में जहां सोना आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती दौर में चांदी 73,343 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसकी कीमत में और गिरावट देखी गई है और यह कल के मुकाबले 70 रुपये यानी 0.10 फीसदी की कटौती के साथ 73,290 रुपये के रेट तक पहुंच गई. गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी 73,360 रुपये पर बंद हुई है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के दाम


सोना-चांदी के दाम में इंटरनेशनल मार्केट में तेजी देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के मुताबिक आज सोना कल के मुकाबले 0.14 फीसदी महंगा होकर 1,983.50 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं घरेलू मार्केट की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी कल के मुकाबले 0.21 फीसदी सस्ती होकर 23.883 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.


17 नवंबर, 2023 को प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम



  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 62,180 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • इंदौर- 24 कैरेट गोल्ड 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम

  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम  

  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 61,740 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम


ये भी पढ़ें


Mumbai Luxury Flats: सामने समंदर और आसपास फिल्म स्टार्स के घर, मुंबई में इस जगह बिके 100 करोड़ रुपये में दो फ्लैट