Gold Silver Price Update: सोने के रेट (Gold Rate) आज तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं और चांदी (Silver Price) में भी आज जोरदार बढ़त बनी हुई है. दुनियाभर में ब्याज दरों (Interest Rates) के बढ़ने का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहा है. इसी के चलते सोने में जोरदार मांग बनी हुई है और सोने के रेट उछाल पर हैं.


MCX पर सोने के दाम
आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम 110 रुपये या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 51,009 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है. वहीं चांदी के भाव देखें तो 176 रुपये यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 62,512 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये भाव मई वायदा के हैं और इसमें लगातार उछाल बना हुआ है. 


दिल्ली में आज सोने के रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने के रेट में गिरावट देखी जा रही है और ये 300 रुपये नीचे 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. ये भाव 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के लिए है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 320 रुपये की गिरावट के साथ 51380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.


मुंबई में सोना कितना सस्ता या महंगा- जानें
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज सोने के रेट में गिरावट देखी जा रही है और ये 300 रुपये नीचे रहकर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. ये भाव 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के लिए है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 320 रुपये की गिरावट के साथ 51380 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: जबरदस्त गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 55,000 के नीचे फिसला, Nifty ने तोड़ा 16400 का लेवल


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम आज गिरे, क्या देश में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल-जानें