Gold Price Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बावजूद वैश्विक बाजार में अनिश्चतता का माहौल बला हुआ है. इसी बीच आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमतों पर कुछ खरीदारी देखी गई. MCX पर अप्रैल की डिलीवरी वाले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 86,020 रुपये के भाव पर खुला. ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर यह 86,144 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. 

इस वजह से बढ़ रही हैं सोने की कीमतें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीजों के आयात पर टैरिफ लगाने के कारण आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है और इसलिए सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. इसी के साथ अमेरिकी डॉलर की दरों और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते भी लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं और इसकी खरीदारी बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता का क्या परिणाम निकलकर आता है इस पर पूरी दुनिया की नजर है. हालांकि, ट्रंप के अपनी नीतियों पर डटे रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

लगातार बढ़ती जा रही सोने की कीमत

एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इस साल की शुरुआत में ही सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई है और अब इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें अब 3,000 डॉलर पर पहुंचने की तरफ बढ़ रही हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने इस पर द मिंट से बात करते हुए कहा, ''वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की वजह से सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अमेरिकी टैरिफ के संभावित आर्थिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लोग सोने को सुरक्षित निवेश के रूप में देखते हुए इसकी खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी डिमांड बढ़ी है. कॉमेक्स पर सोने की कीमत 2915 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के लेवल को पार कर गया है और एमसीएक्स पर भी सोने का भाव 85,850 रुपये के पार चला गया है. इसी के साथ अब घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत 86,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.'' 

ये भी पढ़ें:

Stock Market Mayhem: 4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे जा लुढ़का भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप, 14 महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान